MP Election 2023: कांग्रेस से पहले नकुलनाथ ने पांढुर्णा सीट से इस युवा नेता को बनाया प्रत्याशी, मंच से कर दी घोषणा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. अब अब सभी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट का इंतजार है.
Madhya Pradesh Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. अब अब सभी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट का इंतजार है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा की पांढुर्णा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है.
किसे मिला पांढुर्णा से टिकट
बता दें कि छिन्दवाड़ा के पांढुर्णा जिले में कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पन्ना प्रभारियों का सम्मेलन एवं संगठनात्मक पदाधिकारियों की बैठक में सांसद नकुलनाथ द्वारा आगामी पांढुर्णा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विधायक उम्मीदवार के रूप में विधायक नीलेश उइके के नाम की घोषणा की है. हालांकि ये एलान आधिकारिक नहीं है. क्योंकि अभी कांग्रेस की लिस्ट आना बाकी है. लेकिन पांढुर्णा से उइके का नाम फाइनल माना जा रहा है.
MP Election 2023: चंबल BJP को बड़ा झटका, दो दिग्गजों ने एक साथ दिया इस्तीफा, इन सीटों पर पड़ेगा असर
दो और नामों को किया था ऐलान
पांढुर्णा के अलावा इससे पहले नकुलनाथ ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की बची 6 सीटों में से 2 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. छिंदवाड़ा की अरवाड़ा सीट से कमलेश शाह और परासिया सीट से सोहनलाल वाल्मीकि के नाम का ऐलान किया था.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही इस चुनाव का उम्मीदवार बनाया है. वहीं मध्यप्रदेश की 230 विधासनभा सीटों में से कांग्रेस ने 144 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. कमलनाथ की मानें तो एक-दो दिनों में कांग्रेस की अगली सूची आ सकती है. जिसमें करीब 80-90 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है.
रिपोर्ट - सचिन गुप्ता