MP Election: महाकौशल की ये सीट है VVIP! केंद्रीय मंत्री लड़ेंगे अपना पहला विधानसभा चुनाव, भाई हैं मौजूदा विधायक
Narsinghpur Vidhan Sabha Seat: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने नरसिंहपुर विधानसभा सीट के लिए अपना प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को बनाया है. खास बात यह है कि वर्तमान में उनके भाई यहां से विधायक हैं.
Narsinghpur Vidhan Sabha Seat Analysis: मध्य प्रदेश में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने महाकौशल क्षेत्र में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. महाकौशल में आने वाले नरसिंहपुर जिले में पार्टी को पहले की तुलना में निराशा हाथ लगी थी. वैसे, तो नरसिंहपुर जिले की नरसिंहपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी का ही विधायक है, लेकिन जब बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की तो उसमें एक चौंकाने वाला फैसला सामने आया. यहां, भाजपा ने जालम सिंह पटेल की जगह उनके भाई और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को मैदान में उतारा है. जिससे पता चलता है कि बीजेपी इस बार महाकौशल पर कितना फोकस कर रही है. खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री और सांसद प्रह्लाद पटेल का यह पहला विधानसभा चुनाव होगा, तो आइए यहां के सियासी समीकरण को समझते हैं...
पिछले कुछ चुनाव के नतीजे
नरसिंहपुर विधानसभा सीट पर पिछले चार चुनावों को देखें तो पलड़ा भाजपा का ही भारी है. 2018 के चुनाव में, भाजपा के जालम सिंह पटेल 51.00% वोट हासिल करके विजयी हुए, उनको 87,837 वोट मिले थे. वहीं, उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस के लाखन सिंह पटेल को 42.00% वोट मिले और जीत का अंतर 14,903 वोटों का था. वहीं, 2013 के चुनाव में, जालम सिंह पटेल ने 48,481 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए भाजपा के लिए सीट बरकरार रखी. हालांकि, इससे पहले 2008 में, कांग्रेस से चुनाव लड़ते हुए सुनील जायसवाल ने ये सीट जीत ली थी. उन्होंने 44,097 वोट हासिल कर भाजपा के अश्विनी धोरेलिया को 8,199 वोटों के अंतर से हराया था. बता दें कि 2003 के चुनाव में जालम सिंह पटेल की जीत हुई थी. उन्होंने 59,793 वोट हासिल किए और कांग्रेस के अजय मुशरान को 16,043 वोटों के अंतर से हराया था. कुल मिलाकर, पिछले कुछ चुनावों में नरसिंहपुर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस को जीत मिली है.
नरसिंहपुर विधान सभा सीट
2018 विधानसभा चुनाव परिणाम
विजेता-जालम सिंह पटेल (भाजपा)
वोट- 87,837
वोट प्रतिशत-51.00%
मुख्य प्रतिद्वंदी- लखन सिंह पटेल(कांग्रेस)
वोट-72,934
वोट प्रतिशत- 42.00%
जीत का अंतर 14,903 रहा था.
2013
नरसिंहपुर विधानसभा सीट
विजेता: जालम सिंह पटेल "मुन्ना भैया" (बीजेपी)
वोट मिले: 89,921
मुख्य प्रतिद्वंदी: सुनील जायसवाल (कांग्रेस)
प्राप्त वोट: 41,440
जीत का अंतर: 48,481
2008
नरसिंहपुर विधानसभा सीट
विजेता: सुनील जायसवाल (कांग्रेस)
वोट मिलेः 44,097
मुख्य प्रतिद्वंदी: अश्विनी धोरेलिया "अन्ना भैया" (भाजपा)
वोट मिलेः 35,898
जीत का अंतर: 8,199
2003
नरसिंहपुर विधानसभा सीट
विजेता- जालम सिंह पटेल (मुन्ना भैया) (भाजपा)
वोट मिलेः 59,793
मुख्य प्रतिद्वंदी: अजय मुशरान (कांग्रेस)
प्राप्त वोट: 43,750
जीत का अंतर: 16,043