MP Election: क्या टिकट बंटवारे से नाराज हैं दिग्विजय सिंह, Tweet से MP में मची सियासी हलचल
Digvijay Singh Tweet: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट से एमपी में सियासी हलचल तेज हो गई है.
Digvijay Singh Tweet: मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आने के बाद कई जगहों से बगावत की खबरें आ चुकी है. जबकि अब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट से एमपी में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने इशारों-इशारों में बड़ी बातें कही है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला टिकट वितरण से जुड़ा हुआ है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में कही बड़ी बात
दरअसल, कांग्रेस में टिकट वितरण पर विवाद की खबरों के बीच दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा 'जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं. समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें. ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं. नर्मदे हर.' खास बात यह है कि उन्होंने यह ट्वीट कांग्रेस आलाकमान के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व और बीजेपी आलाकमान को भी टेग किया है. जबकि कमलनाथ को भी यह टेग ट्वीट किया गया है.
कमलनाथ का वीडियो हुआ था वायरल
दरअसल, इससे पहले बीजेपी ने पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें कमलनाथ कहते हुए नजर आ रहे थे 'दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह' के कपड़े फाड़िए. बताया जा रहा है कि यह बात उन्होंने वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों को कही थी. शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रहे वीरेंद्र रघुवंशी कुछ समय पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे, उन्हें टिकट का दावेदार भी माना जा रहा था, लेकिन कांग्रेस की लिस्ट में कोलारस और शिवपुरी दोनों सीटों पर टिकट फाइनल हो गया है. जिससे उनके समर्थकों में नाराजगी है.
ये भी देखें: 'दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़िए', BJP नेताओं ने वायरल किया कमलनाथ का Video
कमलनाथ का भी आया बयान
वहीं कपड़ा फाड़ने के मुद्दे पर वचन पत्र के ऐलान के दौरान कमलनाथ का बयान भी आया. उन्होंने कहा 'मैंने कपड़ा फाड़ने वाली बात मजाक और प्यार में कही थी, मैं तो पहले भी कह रहा हूं की नाराज होने जैसी कोई बात नहीं है, मेरे और दिग्विजय सिंह के परिवार के संबंध 40 सालों से हैं.' जिस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि सारे साइन पीसीसी चीफ के होते हैं, इसलिए कपड़े किसके के फाड़ने चाहिए यह आप लोग जानिए. जिसके बाद हंसी-मजाक का माहौल बन गया.
बता दें कि कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन कई सीटों पर बगावत की खबरें सामने आई है. कई नेताओं ने दूसरी पार्टियों से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस में भी फिलहाल टिकट वितरण पर असंतोष साफ दिख रहा है.
ये भी पढ़ेंः इंदौर में 'फ्यूज बल्ब vs शॉट बल्ब', इशारों-इशारों में जीतू पटवारी ने कही बड़ी बात