MP Board Result 2022: जैसा हमने बताया ठीक वैसा ही आया 10वीं-12वीं का रिजल्ट
इस साल प्रदेश में 10वीं बोर्ड में 10 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि 8 लाख परीक्षार्थियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. इस बार कोरोना की स्थिति भी कंट्रोल में है और परीक्षाएं भी ऑफलाइन हुई हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि इस बार 10वीं के टॉपर्स की सूची बोर्ड जारी करे.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यदेमिक शिक्षा मंडल (MP Board) 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आज किसी भी वक्त जारी कर सकता है. MPBSE के सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी सूचना भी दी थी. हालांकि रिजल्ट से भी ज्यादा अहम एक जानकारी सामने आ रही है. एमपी बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक...
दरअसल, कोरोना के कारण दो साल के बाद मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) इस साल यानि कि 2022 में 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि पिछले दो सालों में कोरोना के चलते बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की थी. पिछले दो साल से परीक्षाएं ऑनलाइन हुई थीं. जबकि इस बार कोरोना की स्थिति भी कंट्रोल में है और परीक्षाएं भी ऑफलाइन हुई हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि इस बार 10वीं के टॉपर्स की सूची बोर्ज जारी करे.
छत्तीसगढ़ की अनोखी प्रतिभा है 'नरगिस', 11 साल की उम्र में देगी 10वीं की परीक्षा!
कहां और कैसे देखें, बोर्ड के रिजल्ट?
प्रदेश में 10वीं बोर्ड में 10 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि 8 लाख परीक्षार्थियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. मध्यप्रदेश के 10वीं-12वीं के रिजल्ट के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं. (एमपी बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक...)
- यहां होमपेज पर मैट्रिक रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद दूसरे पेज पर Log in करके रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें.
- अब रिजल्ट में पोस्ट लॉग इन स्क्रीन दिखेगा. इसे डाउनलोड करें.
WATCH LIVE TV