MP Board 10th Topper List 2024:  मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है. जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं. मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट में अनुष्का ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. आपको बता दें कि बोर्ड के मुताबिक इस बार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट बेहतर नहीं रहा है. क्योंकि इस बार करीब 58 फीसदी छात्र ही सफलता हासिल कर पाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 में इन छात्रों ने किया टॉप-


10वीं टॉपर की लिस्ट
1 अनुष्का अग्रवाल मंडला 495/500
2 रेखा रेबारी कटनी 493/500
3 इश्मिता तोमर आगर मालवा 493/500
4 स्नेहा पटेल रीवा 493/500
5 सौरभ सिंह सतना 492/500
6 सौम्या सिंह रीवा 491/500
7 जोयल रघुवंशी विदिशा 491/500
8 अंकिता उरमलिया जबलपुर 491/500
9 खुशबू कुमारी मंडला 491/500
10 प्रगति असाटी दमोह 490/500
11 श्रुति तोमर मुरैना 490/500

 


10वीं में इतने विद्यार्थी हुए फेल
बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं में पास प्रतिशत सिर्फ 58.10% ही रहा. एमपीबीएसई 10वीं की परीक्षा में करीब 42% विद्यार्थी फेल हो गए हैं.


 


यह भी पढ़ें: MP Board Result 2024: 10वीं-12वीं का रिजल्ट आउट, पिछले साल का परिणाम भी यहां जानिए


परीक्षा में इतने छात्र हुए थे शामिल
इस बार परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) द्वारा 5 फरवरी 2024 से 28 फरवरी 2024 तक किया गया था. इस बार 10वीं और 12वीं को मिलाकर 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से सात लाख से ज्यादा छात्र 10वीं बोर्ड के थे.


साल 2023 में इन छात्रों ने किया था टॉप
साल 2023 में 10 वीं क्लास में मृदुल पाल ने 494 नंबर के साथ टॅाप किया था. वहीं दूसरा स्थान 493 नंबर के साथ प्राची गढ़वाल, कृति प्रभा और स्नेहा लोधी ने हासिल किया था. तीसरा स्थान अनुभव गुप्ता, अभिषेक परमार, उन्नति अग्रवाल, आस्था सिंह राजपूत, राधा साहू, सुदिशा कटारे, प्रिया और ठाकरे ने 492 नंबर के साथ हासिल किया था.