MP Board Exam Time Table: प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए जरूरी खबर है. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में इन दोनों कक्षाओं के लिए MP Board की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हो रही हैं. परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी. देखें पूरा शेड्यूल- 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षाएं
मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हो रही हैं, जो 14 मार्च तक जारी रहेंगी. कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 13 मार्च तक जारी रहेंगी, जबकि 8वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेंगी. 


परीक्षा की टाइमिंग
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 4 दिसंबर को परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया है. दोनों ही परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित होंगे.


इतने छात्र होंगे परीक्षा में शामिल
इस साल 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. 5वीं कक्षा में सरकारी स्कूल के 6.75 लाख और प्राइवेट स्कूल के 7.75 लाख छात्र, जबकि 8वीं बोर्ड परीक्षा में सरकारी स्कूल के 8.30 लाख और प्राइवेट स्कूल के 8.40 लाख छात्र शामिल होंगे. पिछले साल इन दोनों क्लासेस की बोर्ड परीक्षाओं में 22 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 


5वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
6 मार्च 2024- प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
7 मार्च 2024- गणित अथवा संगीत (दृष्टिबधितों के लिए)
11 मार्च 2024- द्वितीय भाषा अंग्रेजी या हिंदी
12 मार्च 2024- पर्यावरण अध्ययन
13 मार्च 2024- अतिरिक्त भाषा


ये भी पढ़ें-   इस साल खुद से करें ये आसान वादें, जीवन की आधी परेशानियां हो जाएंगी दूर


8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी
6 मार्च 2024- प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
7 मार्च 2024- गणित अथवा संगीत (दृष्टिबधितों के लिए)
11 मार्च 2024- द्वितीय भाषा अंग्रेजी या हिंदी
12 मार्च 2024- विज्ञान 
13 मार्च 2024- तृतीय भाषा
14 मार्च 2024- सामाजिक विज्ञान


ये भी पढ़ें- Triphala Benefits: सर्दियों में लंग्स की देखभाल के लिए रामबाण है त्रिफला, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे


इनपुट- भोपाल से अजय दुबे की रिपोर्ट, ZEE मीडिया