MP Board Last Year Result: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. शाम 4 बजे ये रिजल्ट घोषित किया. इस बार 16 लाख से अधिक स्टूडेंट रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रिजल्ट को लेकर जहां एक तरफ बच्चों के अंदर उत्साह है वहीं दूसरी तरफ घबराहट भी थी. इस साल के रिजल्ट के साथ हम जानते हैं कि साल 2023 में एमपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे रहा था. पिछले साल किसने 10वीं और 12वीं में किसने टॅाप किया था. साथ ही साथ किस जिले का प्रदर्शन सबसे अच्छा था और कौन से जिले का परिणाम सबसे खराब रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2023 का रिजल्ट
2022-23 के 10 वीं का एग्जाम मार्च 1 से 27 मार्च 2023 तक चला था. जबकि 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक हुई थी. इसके बाद 25 मई 2023 को घोषित हुए थे. 10वीं में कुल 815364 स्टूडेंट एग्जाम देने बैठे थे. जबकि 12 वीं में कुल  727044 स्टूडेंट एग्जाम देने बैठे थे. इनमें 3,53,035 छात्राएं और 3,74,009 छात्र शामिल थे. इसमें 10वीं में 63.2% बच्चे पास हुए थे और 12 वीं में 55.28% बच्चों ने बाजी मारी थी. 


ये भी पढ़ें: MP Board Result 2024: हार न मानने के जज्बे ने मनोज को बनाया IPS, जानिए कैसे रहा 12 वीं फेल के बाद का सफर


लड़कियां थी आगे
साल 2023 में बोर्ड रिजल्ट आने के बाद 515955 स्टूडेंट 10 वीं में पास हुए थे, इनमें 264216 छात्राएं और  251739 छात्र थे. 12 वीं में  401366 स्टूडेंट पास हुए थे, इनमें 2,07,203 छात्राएं और 1,94,163 छात्र थे. जबकि 10वीं का पासिंग परसेंटेज 63.29% और 12 वीं का पासिंग प्रतिशत 55.28 था. 12वीं में फर्स्ट डिवीजन से 279257, सेकंड डिवीजन 121507 और  थर्ड डिवीजन से  602 स्टूडेंट पास हुए थे. वहीं 10 वीं में फर्स्ट डिवीजन से 339441 सेकंड डिवीजन 173290  और  थर्ड डिवीजन से  3224 स्टूडेंट पास हुए थे. इसी के साथ 10 वीं में छात्राओं की पासिंग परसेंटेज 66.47 और छात्रों का 60.26 था. वहीं 12 वीं में छात्राओं की पासिंग परसेंटेज 58.75 और छात्रों का पासिंग परसेंटेज 52 % था. 


इन्होंने ने किया था टॉप
10 वीं क्लास में मृदुल पाल ने 494 नंबर के साथ टॅाप किया था. वहीं दूसरा स्थान 493 नंबर के साथ प्राची गढ़वाल, कृति प्रभा और स्नेहा लोधी ने हासिल किया था. तीसरा स्थान अनुभव गुप्ता, अभिषेक परमार, उन्नति अग्रवाल, आस्था सिंह राजपूत, राधा साहू, सुदिशा कटारे, प्रिया और ठाकरे ने 492 नंबर के साथ हासिल किया था. 


12 वीं में मौली नेमा ने 489  नंबर के साथ आर्ट्स में टॅाप किया था. विकास द्विवेदी ने 491 नंबर के साथ साइंस बायोलॉजी में टॅाप किया था. वहीं प्रिंसी खेमासरा ने 492 नंबर के साथ कॉमर्स में, अनुज कुमार ठाकुर ने  494 नंबर के साथ एग्रीकल्चर में, नारायण शर्मा ने 488 नंबर के साथ साइंस मैथ में और  कंचन ने  460 नंबर के साथ होम साइंस में टॉप किया था. 


जिले का पासिंग परसेंटेज
अगर हम प्रदेश के जिलों के पासिंग परसेंटेज की बात करें तो पिछले साल नरसिंहपुर 79.46% की पासिंग परसेंटेज के साथ टेबल में सबसे ऊपर रहा था. नीमच ने 73.14% का साथ दूसरा, मंडला ने 67.77% का साथ तीसरा, मंदसौर ने 67.55% का साथ चौथा और अनूपपुर ने 66.95% के साथ पांचंवा स्थान हासिल किया था. 2023 में प्रदेश के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में रायसेन था, यहां पासिंग परसेंटेज 44.91%  था. वहीं सतना का 39.94% के साथ, कटनी का 38.65% के साथ, भिंड 36.74% के साथ और निवाड़ी का 36.74% के साथ खराब प्रदर्शन रहा था.