आकाश द्विवेदी/भोपालः उपचुनाव के लिए कल यानि कि 30 अक्टूबर को मतदान होना है. मतदान को लेकर आज भाजपा की अहम बैठक हुई. चुनाव प्रबंधन समिति की यह बैठक भाजपा कार्यालय में हुई. जिसमें सीएम शिवराज सिंह ने भी शिरकत की. सीएम शिवराज के अलावा इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति के समन्वयक और मंत्री भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी व संगठन से जुड़े अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में बनी ये योजना
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में मतदान की तैयारियों पर बात हुई. बैठक में तय हुआ कि पार्टी कार्यकर्ता मतदान के लिए घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे. साथ ही बूथ मैनेजमेंट पर फोकस करेंगे. बता दें कि शनिवार को राज्य की एक लोकसभा सीट खंडवा और तीन विधानसभा सीट पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव के लिए मतदान होगा. 


बैठक से पहले मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं है. प्रदेश सरकार सब्सिडी के दाम पर यूरिया दे रही है. कहीं कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. पंचायत चुनाव को लेकर नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि जल्द पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव हो. भाजपा स्थानीय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.