Shivraj Ministers In Mohan Yadav Cabinet: भोपाल। आज मध्य प्रदेश में नव गठित मुख्यमंत्रि मोहन यादव सरकार के मंत्रीमंडल का गठन हो गया. राजभवन में कुल 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इसी के साथ मोहन सरकार के मंत्रिपरिषद में सीएम और डिप्टी सीएम को मिलाकर 31 मंत्री हो गए. इसमें सबसे खास बात ये है कि इस सरकार में शिवराज सिंह चौहन सरकार के कुल 8 मंत्रियों को स्थान दिया गया है. आइये जानें उनके नाम और पुराने विभाग.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम मोहन यादव की परिषद में शिवराज के मंत्री
- राजेंद्र शुक्ला | Rajendra Shukla
- जगदीश देवड़ा | Jagdish Deora
- तुलसीराम सिलावट | Tulsiram Silavat
- विश्वास सारंग | Vishwas Sarang
- गोविंद सिंह राजपूत | Govind Singh Rajput
- इंदर सिंह परमार | Inder Singh Parmar
- प्रद्युम्मन सिंह तोमर | Pradyumman Singh Tomar
- विजय शाह | vijay shah


CM Mohan Yadav Cabinet List: 30 का हुआ सीएम मोहन यादव का मंत्रिमंडल, यहां देखिए कैबिनेट की पूरी लिस्ट


किसके पास था कौन सा मंत्रालय


राजेंद्र शुक्ला | Rajendra Shukla
शिवराज सिंह चौहान की सरकार में राजेंद्र शुक्ला को जनसंपर्क विभाग का मंत्री बनाया गया था. इन्हें चुनाव से ठीक पहले हुए विस्तार में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. इससे पहले भी वो शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं.


जगदीश देवड़ा | Jagdish Deora
जगदीश देवड़ा पिछले शिवराज सिंह चौहान की सरकार में वित्त मंत्री रहे हैं. उन्होंने पिछले कार्यकाल के सभी 5 बजट पेश किए हैं.  उससे पहले उनके पास राज्यमंत्री का दायित्व रहा है.


तुलसीराम सिलावट | Tulsiram Silavat
सिंधिया गुट से आने वाले तुलसीराम सिलावट को उपचुनाव में जीत के बाद मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. उन्हें शिवराज मंत्रिमंडल में जल संसाधन मंत्रालय दिया गया था.


विश्वास सारंग | Vishwas Sarang
विश्वास सारंग शिवराज सिंह चौहान की सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इससे पहले के कार्यकाल में विश्वास सारंग के पास सहकारिता विभाग में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.


गोविंद सिंह राजपूत | Govind Singh Rajput
गोविंद सिंह राजपूत सिंधिया के साथ आकर प्रदेश में दोबारा शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनाने में अपना सहयोग दिया था. उपचुनाव जीतने के बाद उन्हें मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था. राजपूत को राजस्व और परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी.


इंदर सिंह परमार | Inder Singh Parmar
इंदर सिंह परमार को पहली बार शिवकाज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री बनाया गया था. उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्रि के प्रभार पर रखा गया था.


प्रद्युम्मन सिंह तोमर | Pradyumman Singh Tomar
प्रद्युम्मन सिंह तोमर को शिवराज सिंह चौहान की सरकार में उर्जा मंत्री की जिम्मेदारी थी. वो अपने वायरल वीडियो को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं.


विजय शाह | vijay shah
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में विजय शाह के पास वन मंत्री का प्रभार था. हालांकि, अब उन्हें कौन सा विभाग दिया जाएगा. इस का अभी पता नहीं चला है.