MP News: चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस का दूसरी बार बढ़ा कार्यकाल, CM शिवराज ने लिखा था पत्र
Iqbal Singh Bains tenure extended: मध्य प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. CM शिवराज सिंह चौहा ने केंद्र को खुद पत्र लिखकर बैंस के एक्सटेंशन की मांग की थी.
प्रमोद शर्मा/भोपाल: MP चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैंस के कार्यकाल को एक बार फिर 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. बैंस अब 30 नवंबर तक बतौर मध्य प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी अपनी सेवाएं देंगे. 31 मई को उनका कार्यकाल खत्म होने वाला था. इससे पहले 6 मई को CM शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र को पत्र लिखकर दूसरी बार बैंस का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की थी.
चुनाव तक मुख्य सचिव रहेंगे बैंस
इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल 31 मई को खत्म होने वाला था. इससे पहले ही आज उनके कार्यकाल को 6 महीनों के लिए दूसरी बार बढ़ा दिया गया है. बैंस के एक्सटेंशन से साफ हो गया है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों तक वे ही मुख्य सचिव रहेंगे. इससे पहले साल 2018 में भी तत्कालीन मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह के कार्यकाल को एक्सटेंड कर दिया गया था.
इससे पहले नवंबर में बढ़ाया गया था कार्यकाल
इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल इससे पहले नवंबर 2022 में बढ़ाया गया था. 30 नवंबर 2022 को बैंस का रिटायरमेंट हुआ था. तब प्रदेश सरकार ने किसी अन्य अधिकारी को मुख्य सचिव के तौर पर नहीं चुना था. ऐसे में बैंस के रिटायरमेंट के दिन ही उन्हें 6 महीने का एक्सटेंशन दे दिया गया था.
ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण के समर्थन में नरोत्तम मिश्रा! सियासी बाजार हुआ गर्म
बता दें कि बैंस 1985 बैच के IAS अफसर हैं. IAS बनने के बाद साल 1993 में उनकी पहली पोस्टिंग CM शिवराज के गृह जिले सीहोर में हुई थी. 1993 में ही वे गुना कलेक्टर बने. इसके बाद भोपाल, सीहोर और खंडवा में भी कलेक्टर रहे. मध्य प्रदेश का मुख्य सचिव बनने से पहले इकबाल सिंह बैंस कृषि, उद्यानिकी, ऊर्जा, विमानन, आबकारी आयुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य जैसे विभागों में काम कर चुके हैं.
MP में अब तक 5 चीफ सेक्रेटरी को मिला एक्सटेंशन
- इकबाल सिंह बैंस
- बीपी सिंह
- आर परशुराम
- हरीश खन्ना
- आरपी कपूर