एमपी में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश! मना करने पर हिंदू युवकों की कर दी पिटाई; जानिए मामला
MP News: एमपी के धार से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जहां इस बार ईसाई धर्म के लोगों ने रुपये पैसे की लालच की जगह मारपीट कर धर्मांतरण की कोशिश की. जब हिंदू युवकों धर्मांतरण से इंकार किए तो ईसाई समाज के लोगों ने उन्हें जमकर मारा.
Religion Conversion in MP: मध्य प्रदेश के धार जिले के राजगढ़ से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. धर्मांतरण का विरोध करने पर युवकों से मारपीट की गई. पीट पीटकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई. इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका उपचार चल रहा है. इस मामसे में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, 24 दिसंबर को मध्य प्रदेश के धार जिले के राजगढ़ में 2 युवकों के साथ जबरन ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने की कोशिश की गई थी. युवकों द्वार इसका विरोध करने पर उन पर हमला किया गया. जबरदस्ती पीट-पीटकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी.
क्या है पूरा मामला
मामले के पीड़ित मुकेश बघेल ने बताया कि उन्हें 24 दिसंबर को मुन्ना धाक नामक युवक ने 25 दिसंबर को ईसाई समाज के क्रिसमस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया था. जहां मुकेश बघेल और उसके साथी अमर सिंह पहुंचे थे. यहां मुन्ना धाक ने मुकेश बघेल और अमरसिंह को फादर मुकेश पाल से मिलवाया. दोनों से मिलने के बाद फादर मुकेश पाल हिन्दू धर्म की बुराई करने लगे और ईसाई धर्म अपनाने को कहा. इसके बाद ईसाई धर्म अपनाने की प्रक्रिया करते हुए फादर मुकेश पाल ने फरियादी मुकेश बघेल और उनके साथी अमरसिंह पर पानी के छीटे डालने लगे, जब फरियादी अमरसिंह और मुकेश बघेल ने इसका विरोध किया तो ,फादर मुकेश पाल व उनके साथियों ने पहले विवाद शुरू किया फिर मारपीट करने लगे.
विरोध करने पर मारपीट शुरू
मुकेश बघेल और उनके साथी द्वारा विरोध करने पर मुन्ना धाक और फादर मुकेश पाल ने पहले विवाद शुरू किया. मुकेश बघेल और उनके साथी द्वारा धर्म परिवर्तन की बात न मानने पर मुन्ना धाक और उनके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट होने की वजह से मामला गंभीर हो गया. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कितनी बेरहमी से मुकेश बघेल और उनके साथी को पिट गया है. मारपीट में मुकेश बघेल के साथी अमरसिंह बेसुध चक्कर खाते जमीन पर गिरते दिखाई दे रहे हैं. मामला गंभीर होते ही, पुलिस के पास केस दर्ज कराई गई है.
पुलिस कर रही कार्रवाई
पुलिस के पास मामला जाते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी जाती है. मामले के फरियादी मुकेश बघेल से पुलिस जानकारी ले रही है. साथही मारपीट को लेकर 4 लोगों- मुकेश पाल, मोहन पाल, मुन्ना धाक , गणपत पाल पर केस दर्ज कर लिया है मामले की जांच जारी है और पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
देश में धर्मांतरण के मामले बढ़े
गौरतलब है धर्मांतरण को लेकर पूरे देश मे चर्चा हो रही है. आज के दौर में यह मुद्दा बहुत अह़म बना हुआ है, और ऐसे में इस तरह की तस्वीर का सामने आना यही बता रहा कि, धर्मांतरण का मामला किस तरह से अपने देश में बढ़ता जा रहा है. अब तक लालच देकर धर्मान्तरण की बात सामने आती रही थी. लेकिन इस घटना के बाद अब पिट पिट कर जबरन धर्मान्तरण करने का भी मामला सामने आ गया है. ऐसे मामलों पर पुलिस एक्शन में है और जांच में भी जुटी हुई है ताकी देश के किसी भी कोने से ऐसे मामले आने पर उन पर तुरंत कार्रवाई हो सके.
रिपोर्ट- चन्द्रशेखर सोलंकी, धार
ये भी पढ़ें- MP की ये कैसी शिक्षा व्यवस्था? मंत्री ने जो कहा वहीं मिला, रामचरित्र की जगह वंदना बनी टीचर!