MP Congress Candidates List: मध्य प्रदेश में नवरात्रि के पहले ही दिन कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें पार्टी ने अपने सभी दिग्गज नेताओं को टिकट दिया है. खास बात यह है कि जिन सीटों पर बीजेपी ने अपने कद्दावर नेताओं को खड़ा किया है, वहां भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. इसमें छिंदवाड़ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ चुनाव लड़ेंगे. उनके खिलाफ पहले ही बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन दिग्गजों नेताओं को टिकट 


  • कमलनाथ-छिंदवाड़ा

  • गोविंद सिंह-लहार

  • अजय सिंह-चुरहट 

  • जीतू पटवारी-राऊ 

  • रामनिवास रावत-विजयपुर 

  • जयवर्धन सिंह-राघौगढ़ 

  • ओमकार सिंह मरकाम-डिंडौरी 


सीएम शिवराज के खिलाफ विक्रम मस्ताल 


कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में इस बार सीएम शिवराज के खिलाफ फिल्म अभिनेता विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है. वह बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले 2013 में अरुण यादव ने बुधनी सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार कांग्रेस ने स्थानीय प्रत्याशी को मौका दिया है. 


कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे इन विधायकों को फिर टिकट 


  • गोविंद सिंह

  • सज्जन सिंह वर्मा 

  • जीतू पटवारी

  • कमलेश्वर पटेल 

  • जयवर्धन सिंह 

  • ओमकार सिंह मरकाम 

  • उमंग सिंघार

  • सुरेंद्र बघेल 

  • सचिन यादव 

  • विजयलक्ष्मी साधौ 

  • हर्ष यादव 

  • सुखदेव पांसे 

  • तरुण भनोट 

  • लाखन सिंह यादव 


कांग्रेस ने 6 बार के विधायक केपी सिंह की सीट बदली, केपी सिंह इस बार पिछोर की जगह शिवपुरी से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल यहां से मंत्री यशोधरा राज सिंधिया हैं विधायक. वहीं पिछोर में बीजेपी ने प्रतीम सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है. 


दूसरे दलों से आए नेताओं को कांग्रेस ने दिया मौका 


कांग्रेस की लिस्ट में दूसरे दलों से आए नेताओं को भी टिकट दिया गया है. जिनमें कुंवर कपिध्वज सिंह को गुढ़ विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है, वहीं नागौद से रश्मि सिंह पटेल, बोध सिंह भगत को कटंगी, नीरज शर्मा को सुरखी, अवधेश नायक को दतिया, साहब सिंह गुर्जर को ग्वालियर ग्रामीण, राव यादवेंद्र सिंह यादव को मुंगावली, बैजनाथ यादव को कोलारस, अनुभव मुंजारे को बालाघाट में मौका दिया गया है.