MP Election Congress New Executive: 2023 के विधानसभा चुनाव (2023 assembly elections) के लिए अपना पूरा दम दिखा रही कांग्रेस पार्टी ने आज अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. बता दें कि पार्टी ने संगठन में बहुत सारे बदलाव किए हैं. पार्टी ने नए उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और सचिव की घोषणा की है. साथ ही साथ इन नियुक्तियों में सभी वर्गों को साधने का ख्याल रखा गया है. मध्यप्रदेश की नई कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा की गई है. जिसमें कई जिलों के शहर और जिला अध्यक्ष बदले गए हैं. नई कार्यकारिणी में 64 जिला अध्यक्ष और 50 उपाध्यक्ष बनाए गए. वहीं  105 प्रदेश सचिव बने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

21 सदस्यीय कमेटी
आपको बता दें कि 2023 के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान द्वारा एमपी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर की समिति का गठन किया गया है. बता दें कि इस कमेटी में कई कद्दावर नेता शामिल हैं. 21 सदस्यीय कमेटी में पूर्व सीएम व मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, सांसद विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, जीतू पटवारी, नकुल नाथ, बाला बच्चन, शोभा ओझा, महेंद्र जोशी, रामेश्वर नीखरा, सुरेंद्र चौधरी रामनिवास रावत, नर्मदा प्रसाद प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल और आरिफ अकील को जगह मिली है.


64 नए जिला अध्यक्ष
विधानसभा चुनाव के लिए अपने संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 64 नए जिला अध्यक्ष बनाए हैं. जिसमें कई जिलों में नए ग्रामीण और शहरी अध्यक्ष बनाए गए हैं. गौरतलब है कि सागर, अनूपपुर, रतलाम , खरगोन व मुरैना में जिलाध्यक्ष के पद खाली थे.इसके साथ ही बुरहानपुर, खंडवा, शहडोल और कटनी दोनों जगह कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कार्यरत थे. इस वजह से प्रदेश के करीब 10 जिलों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नहीं थे. नई नियुक्ति के इन जिलों स्थाई जिलाध्यक्ष मिले हैं.



साथ ही मप्र कांग्रेस ने 50 नेताओं को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है और और 105 प्रदेश सचिव की नियुक्ति की है.



रिपोर्ट: प्रिया पांडेय (भोपाल)