प्रमोद शर्मा/भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से सियासी समीकरण बनने लगे हैं. कांग्रेस ने अभी से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हर एक चुनावी तैयारी पर नजर बनाए हुए हैं. कांग्रेस चुनाव से पहले एक और बड़ा अभियान चलाने की तैयारी में हैं. यह अभियान जिले से लेकर शहर, गांव, मुहल्ले तक चलाया जाएगा. कांग्रेस का कहना है कि इस अभियान के जरिए उसे जनता का आशीर्वाद मिलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस करेगी धार्मिक आयोजन 
दरअसल, कांग्रेस चुनाव से पहले धर्म का भी सहारा लेती नजर आ रही है. कांग्रेस हर जिले, शहर, गांव, मुहल्ले से लेकर नेताओं को आवास तक पर धार्मिक आयोजन करेगी. जिसके तहत कांग्रेस हर जिले में यज्ञ, अनुष्ठान, धार्मिक आयोजन करेगी, पार्टी ने इसकी जिम्मेदीर कांग्रेस के अध्यात्म प्रकोष्ठ को सौंपी है. 


बीजेपी पर साधा निशाना 
अध्यात्म कांग्रेस प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संभाल रही रिचा गोस्वामी ने पार्टी के इस आयोजन को लेकर कहा कि ''भाजपा हिंदुत्व का दिखावा करती है,  कांग्रेस आज तक अपने आप को हिंदुत्व वाली पार्टी नहीं बताया. लेकिन अब हम बताएंगे, इन आयोजनों के जरिये की कांग्रेस हिंदुत्व और धर्म वाली पार्टी है.''


कमलनाथ के आवास पर होगा अनुष्ठान 
रिचा गोस्वामी ने कहा कि ''इस अभियान की शुरुआत कमलनाथ के आवास पर अनुष्ठान के साथ होगी, इसके अलावा भी पार्टी के सभी बड़े नेताओं के आवास पर हवन, अनुष्ठान, जिलो में गांवो में प्रवचन, धार्मिक त्यौहार, हवन, पूजन की योजना बनाकर कांग्रेस उस पर काम करेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि हवन, यज्ञ के जरिये 2023 में कांग्रेस का सियासी भला होगा और जनता 2023 में कांग्रेस को आशीर्वाद देगी.''


बीजेपी का पलटवार 
वहीं कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. शिवराज सरकार में मंत्री कमल पटेल ने कहा कि ''धर्म पर चोट करने वाली कांग्रेस ढोंग कर रही है. हंसी आती है कांग्रेस पर देश में आतंकवाद की जननी, अलगाववाद, तोड़ने का काम करने वाली कांग्रेस को हिदूं धर्म का ढोंग कर रही है. लेकिन जनता आज सब जानती है.''