भोपाल: बुधनी के शाहगंज नगर परिषद (shahganj municipal council) के कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज (cm shivraj) ने अपने बब्बा को पुराने जमाने का कांग्रेसी (babba congressi) बताया. अब इस पर कांग्रेस चुटकी ले रही है. कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बब्बा को ही कोस रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी भाजपाई अपने बब्बाजी को कोसते हैं
मुख्यमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा (narendra saluja) ने कहा कि जब बब्बा कांग्रेसी थे तो किस मुंह से कहते हैं कि कांग्रेस ने 50 साल में कुछ नही किया. ऐसा कहकर तो आप अपने बब्बाजी को ही कोसते हैं. इस हिसाब से तो सारे भाजपाई कांग्रेस को नहीं अपने बब्बाजी को ही कोसते (bjp cursing elderly) हैं.


ये भी पढ़ें: भजन गाकर सीएम शिवराज को मनाने लगे लोग, मासूमों ने हाथ जोड़कर ''मामा'' से की यह विनती


शाहगंज पहुंचे थे सीएम
रविवार को मुख्यमंत्री शाहगंज (shahganj municipal council) पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने 70 सालों तक राज किया. उस समय ज्यादातर लोग कांग्रेस में ही थे। उसमें हमारे बब्बा भी थे. बावजूद, हमारे क्षेत्र अंधेरे में ही थे. न सड़कें थी, न बिजली, न रोड और न पानी.


गरीबों BJP ने किया काम
शाहगंज की सभा में सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आदमी को रोटी, कपड़ा, मकान और रोजगार की जरूरत होती है. पहले आदमी दिन भर काम करता था. मजदूरी सिर्फ इतनी मिलती थी कि उससे खाना ही खाया जा सकता था. भाजपा सरकार आने के बाद से हर आदमी को सस्ता राशन मिला.


WATCH LIVE TV