सिंधिया मेजबान अमित शाह मेहमान, कांग्रेस विधायक बोले-ये है पूरा प्लान
अमित शाह के ग्वालियर दौरे की तैयारियां तेज हो गई है, वह कल ग्वालियर पहुंच रहे हैं, ऐसे में उनके दौरे पर सियासत भी शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और कांग्रेस के एक विधायक ने शाह के दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है.
ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर के दौरे पर आ रहे हैं, जहां अमित मेहमान होंगे तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेजबान होंगे, अमित शाह जयविलास पैलेज जाएंगे, जहां वह करीब डेढ़ घंटे तक रहेंगे. शाह के इस दौरे से प्रदेश में सियासत गर्माई हुई है. क्योंकि यह पहला मौका होगा जब सिंधिया के बुलावे पर शाह जयविलास पैलेस जाएंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर ग्वालियर में कांग्रेस के एक विधायक ने अजीबो गरीब बयान दिया है. जिससे मामला गर्माता नजर आ रहा है.
इसलिए महल दिखाने ले जा रहे सिंधिया: कांग्रेस विधायक
अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि ''कोई तैयारी नहीं की जा रही बांस बल्ली गाड़ी जा रही हैं, जब आदमी की मौत आती है तब बांस बल्ली गाड़ी जाती हैं. वहीं अमित शाह के सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में जाने पर भी कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने तंज कसते हुए कहा कि सिंधिया जी अपनी जमीन बचाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को अपने महल लेकर जा रहे हैं, उन्हें डर है कि कहीं बीजेपी वाले उनकी जमीन पर प्लॉटिंग ना कर दें, इसलिए महल दिखाने ले जा रहे हैं.''
सिंधिया सीएम बनना चाहते हैं
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने बीजेपी पर गुटबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि ''बीजेपी के कई गुट हैं, वहां सीएम बनने की होड़ मची हुई है, नरेंद्र सिंह तोमर सीएम बनना चाहते हैं, सिंधिया जी सीएम बनना चाहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहुत बड़ा खलीफा है. वह सब को खत्म कर देंगे.'' सतीश सिकरवार के इस बयान पर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.
नेता प्रतिपक्ष ने भी साधा निशाना
वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि ''महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पीले चावल देकर बुलाया जा रहा है, उन्हें डर दिखाकर बुलाया जा रहा है, बीजेपी में डर है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश का दौरा कर रहे हैं अब अमित शाह प्रदेश के दौरे पर हैं. जनता बीजेपी से त्रस्त है लोहा गरम है सिर्फ हथोड़ा मारना बाकी है.''
वीडी शर्मा पर पलटवार
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के झूठ बोलने वाले बयान पर पलटवार किया, उन्होंने कहा ''मैं कभी झूठ नहीं बोलता,लेकिन विष्णु दत्त शर्मा जिस संस्था से हैं वहां झूठ बोलने की ट्रेंनिग दी जाती है, उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी निशाना साधते हुए उसे राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ बताया है. जबकि पूर्व मंत्री इमरती देवी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इमरती देवी ने पहले कसम खाई थी कि वह ताउम्र कांग्रेस में रहेंगी लेकिन सिंधिया जी बीजेपी में शामिल हो गए तो वह बीजेपी में चली गई, लेकिन आप जब सिंधिया कहीं और जाएंगे तो इमरती देवी उनके पीछे चली जाएगी, इमरती को जनता ने जवाब दे दिया है, उनकी डबरा में करारी हार हुई.''
बता दें कि 16 अक्टूबर को अमित शाह प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं, ऐसे में बीजेपी शाह के दौरे की तैयारियों में जुटे हैं. खास बात यह है कि सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद यह पहला मौका है, जब अमित शाह ग्वालियर पहुंच रहे हैं. ऐसे में सिंधिया शाह के जोरदार स्वागत की तैयारियों में जुटे है. बीजेपी जहां अमित शाह के दौरे की तैयारियां कर रही है तो वहीं कांग्रेस उनके दौरे पर निशान साध रही है, जिससे प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है.
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक या केरल किसे मिलेगा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद, जानिए MP को कब मिला था मौका