Congress Ram Yatra: एक तरफ मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री होने वाली है, वहीं दूसरी तरफ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी राहुल की यात्रा के बाद प्रदेश में एक और यात्रा निकालेंगे, इसकी जानकारी खुद जीतू पटवारी ने दी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में 'राम यात्रा' निकालेगी. बता दें कि कांग्रेस के नेता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में शामिल नहीं हुए थे. लेकिन अब कांग्रेस प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले राम यात्रा निकालने की तैयारी में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम यात्रा निकाली जाएगी: जीतू पटवारी 


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी राम यात्रा निकालेगी. 'इस यात्रा के जरिए हम महंगाई, बेरोजगारी की याद जनता को दिलाएंगे, हम भगवान राम के दर्शन करते हुए किसानों से किये गए वादों को याद दिलाएंगे, क्योंकि सरकार के वचनों को पूरा करवाने के लिए राम यात्रा निकाली जाएगी.' कांग्रेस के इस प्लान को लेकर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से दूरी बनाने वाली कांग्रेस अब राम के सहारे सियासी जमीन मजबूत करने की तैयारी में है. 


राम मंदिर का स्वागत 


हालांकि इस दौरान जब जीतू पटवारी से राम मंदिर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा 'राम का मंदिर अयोध्या में बना है, इसका हम स्वागत करते हैं, सत्कार करते हैं और इस बात की बहुत खुशी भी है. लेकिन आज राम भक्त ही परेशान है. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश में राम यात्रा निकालेगी. इस दौरान जीतू पटवारी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी खुद इस यात्रा की शुरुआत करेंगे. 


भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में जुटे पटवारी 


फिलहाल जीतू पटवारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं. राहुल की यात्रा 2 फरवरी को मुरैना जिले से मध्य प्रदेश में एंट्री करने वाली है. जिसके लिए जीतू पटवारी कांग्रेस नेताओं के साथ तैयारियां कर रहे हैं. राहुल की यात्रा प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों को कवर करेगी. माना जा रहा है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब मध्य प्रदेश से दूसरे राज्य में एंट्री कर जाएगी. उसके बाद जीतू पटवारी प्रदेश में राम यात्रा निकालने की शुरुआत करेंगे. हालांकि यात्रा को लेकर फिलहाल कोई शेड्यूल सामने नहीं आया है. बता दें प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पहला चुनाव लड़ेगी. 


ये भी पढ़ेंः Gwalior Mumbai Flight: ग्वालियर से मुंबई के बीच चलेगी प्लाइट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी