MP Daily Current Affairs 2 February 2023: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में कहां के चंपक बंगले को इंटरनेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन का सम्मान मिला है?
उत्तर: पचमढ़ी


2. किस राज्य में लाडली लक्ष्मी योजना जैसी 'लाडली बहना' योजना से महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये मिलेंगे?
उत्तर: मध्य प्रदेश 


3.हरदा में प्रसिद्ध 'मकड़ाई का किला' स्थित है, 1657 ई. में इस किले का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर: राजा मकरंद शाह


4.धार के किस महान सम्राट ने जिले में भव्य शिव मंदिर बनवाया था, जिसे 'मध्य भारत का सोमनाथ' भी कहा जाता है?
उत्तर:राजा भोज 


5.कौन सी नदी सतना जिले के मैहर में कैमोर रेंज के तामशाकुंड जलाशय से निकलती है?
उत्तर:टोंस नदी


6.प्रसिद्ध गोपाल मंदिर उज्जैन शहर में स्थित है, जिसका निर्माण महाराजा दौलत राव शिंदे की किस रानी ने करवाया था?
उत्तर: रानी बैजीबाई शिंदे


7.जमगोदरानी में देश का पहला वाणिज्यिक पवन ऊर्जा संयंत्र  (country's first commercial wind power plant) किस जिले में स्थित है?
उत्तर: देवास


8.2023-24 के केंद्रीय बजट में चालू वित्त वर्ष के लिए देश की आर्थिक वृद्धि कितने प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया है?
उत्तर: 7%


9.आईसीसी द्वारा जारी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में कौन सा भारतीय ऑलराउंडर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है?
उत्तर: दीप्ति शर्मा


10.किस भाजपा नेता को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया?
उत्तर: ईआर गयूर