MP Daily Current Affairs 21 February 2023: आप तो जानते हैं कि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्रेक करना कितना कठिन होता है. सरकारी नौकरी पाना अब पहले के समय से और भी ज्यादा कठिन हो गया है. जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं वो ही एग्जाम पास कर सकते हैं. बता दें कि पहले के मुकाबले अब करंट अफेयर्स बहुत डीप में पूछे जाते हैं. डेली करंट अफेयर्स आप के सरकारी नौकरी के सपने के बीच में ना आए. इसलिए हम आपको डेली मध्य प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज ने किस जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया?
उत्तर: छिंदवाड़ा


2.हाल ही में एमपी के किस शहर ने यूपी की अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 18 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर: उज्जैन


3.बयाजी सिंधे (Bayaji Sindhe) द्वारा निर्मित प्रसिद्ध गोपाल मंदिर (famous Gopal Mandir) कहां स्थित है?
उत्तर:उज्‍जैन 


4.22 फरवरी 2014 को राम प्रसाद बिस्मिल की स्मृति में किस जिले के बरबाई गांव में देश का पहला शहीद मंदिर/शहीद स्मारक बनाया गया है?
उत्तर:मुरैना


5.प्रसिद्ध व्यंग्यकार और लेखक बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' का जन्म स्थान कौन सा जिला है और जहां उनके नाम परएक पीजी कॉलेज स्थापित किया गया है?
उत्तर: शाजापुर


6.सागर निवासी रामसहाय पाण्डेय (Ramshay Pandey, a resident of Sagar) को 2022 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया, उनका संबंध किस नृत्य से है?
उत्तर:राई


7.भारत-इराक विदेश कार्यालय परामर्श (India-Iraq Foreign Office Consultations) का दूसरा दौर कहां आयोजित हुआ है?
उत्तर:बगदाद


8.भारत, उज़्बेकिस्तान का चौथा संयुक्त सैन्य अभ्यास 'DUSTLIK' India, (Uzbekistan 4th Joint Military Exercise) कहां शुरू हुआ?
उत्तर:उत्तराखंड


9.हाल ही में 76वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स, बाफ्टा अवार्ड्स की घोषणा हुई, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता है?
उत्तर: ऑस्टिन बटलर


10.मिस्र में ISSF विश्व कप में भारत ने निशानेबाजी (Gold Medals in Shooting at ISSF World Cup) में कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
उत्तर: दो स्वर्ण पदक