MP Daily Current Affairs 28 February 2023:आप तो जानते हैं कि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्रेक करना कितना कठिन होता है. सरकारी नौकरी पाना अब पहले के समय से और भी ज्यादा कठिन हो गया है. जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं वो ही एग्जाम पास कर सकते हैं. बता दें कि पहले के मुकाबले अब करंट अफेयर्स बहुत डीप में पूछे जाते हैं. डेली करंट अफेयर्स आप के सरकारी नौकरी के सपने के बीच में ना आए. इसलिए हम आपको डेली मध्य प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1.3 से 5 मार्च तक भोपाल में आयोजित होने वाले सातवें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन कौन करेंगी ?
उत्तर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू


2.हाल ही में किस राज्य ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में देश में प्रथेम स्थान प्राप्त किया है?
उत्तर:मध्य प्रदेश


3.मध्यप्रदेश का एकमात्र गैस आधारित विद्युत गृह (gas based power house)राज्य के किस जिले की भांडेर तहसील में स्थित है?
उत्तर:दतिया


4.बगदारा अभयारण्य (Bagdara Sanctuary) किस जिले में स्थित है, जो 478 वर्ग किमी के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है?
उत्तर:सीधी जिला


5.तहसीलों की संख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे छोटा जिला (smallest district of Madhya Pradesh) कौन सा है ?
उत्तर:निवाड़ी


MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


6.1829 में ब्रिटिश भारत में कैप्टन बोरथविक द्वारा मध्य प्रदेश के किस शहर की स्थापना की गई थी?
उत्तर:रतलाम


7.बानमोर किस जिले का औद्योगिक केंद्र है, जहां कत्था उद्योग (Katha industry) का सरकारी कारखाना  स्थित है?
उत्तर:मुरैना


8.28 फरवरी को सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोस्ट-बजट वेबिनार को कौन संबोधित करेगा?
उत्तर:पीएम मोदी


9.उडुपी जिले के ब्यंदूर में कौन सी राज्य सरकार डॉकेज देने वाली देश की पहली मरीना या बोट बेसिन का निर्माण करेगी?
उत्तर:कर्नाटक


10.कौन सी तेल कंपनी सभी रिफाइनरियों में हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी?
उत्तर: इंडियन ऑयल