MP Daily Current Affairs 29 March 2023: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित युवा महापंचायत में मप्र की युवा नीति की घोषणा किसने की?
उत्तर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


2.हाल ही में सीएम शिवराज ने घोषणा की कि 100 करोड़ की लागत से कौन सा स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा?
उत्तर: स्टूडेंट इनोवेशन


3.28 फरवरी 2017 को देश का पहला डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (Country's First Post Office Passport Seva Kendra) किस जिले में खोला गया?
उत्तर: विदिशा


4.मध्य प्रदेश का सर्वाधिक (district with maximum forest percentage in Madhya Pradesh) वन प्रतिशत वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर: मंडला


5.घुघुवा जीवाश्म पार्क को किस वर्ष राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया था?
उत्तर: 1983


6. वर्ष 2000 में किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी राष्ट्रीय उद्यान कर दिया गया और इसे पेंच मोगली अभयारण्य के रूप में भी जाना जाता है?
उत्तर : पेंच राष्ट्रीय उद्यान


7.रालामंडल वन्यजीव अभ्यारण्य इंदौर में स्थित है, इस वन्य जीव अभ्यारण्य की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर: 1989


8.सरकार ने पैन कार्ड और आधार कार्ड को जोड़ने की अंतिम तिथि किस तारीख तक बढ़ा दी है?
उत्तर: 30 जून


9.हाल ही में अहमदाबाद और गैटविक के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किसने किया?
उत्तर: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया


10.भारत सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) की कमिओं को दूर करने के तरीकों का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया है, इस समिति का नेतृत्व कौन कर रहा है?
उत्तर: टीवी सोमनाथन (वित्त सचिव)