MP Daily Current Affairs 3 January 2023: आप तो जानते हैं कि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्रेक करना कितना कठिन होता है. सरकारी नौकरी पाना अब पहले के समय से और भी ज्यादा कठिन हो गया है. जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं वो ही एग्जाम पास कर सकते हैं. बता दें कि पहले के मुकाबले अब करंट अफेयर्स बहुत डीप में पूछे जाते हैं. डेली करंट अफेयर्स आप के सरकारी नौकरी के सपने के बीच में ना आए. इसलिए हम आपको डेली मध्य प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में सामने आए आंकड़ों में रूफटॉप सोलर नेट मीटर के मामले में कौन सा जिला सबसे आगे है?
उत्तर: इंदौर


2.हाल ही में प्रतिष्ठित वैज्ञानिक दिनेश कुमार शुक्ला ने परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया, उनका संबंध मप्र के किस जिले से है?
उत्तर:जबलपुर


3.हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस के 'ई-विवेचना ऐप' को राष्ट्रीय डिजिटल इंडिया पुरस्कार में कौन सा पुरस्कार मिला है?
उत्तर:पहला


4.मध्य प्रदेश के किस जिले को नेत्रदान राजधानी (Madhya Pradesh eye donation capital) के रूप में जाना जाता है?
उत्तर:नीमच


5.मध्य प्रदेश के किस जिलों को 'कछवाहा राजपूतों का स्वर्ग' कहा जाता है?
उत्तर:शिवपुरी


6.प्रसिद्ध चित्रकार सैयद हैदर रजा (famous painter Syed Haider Raza) का जन्म एमपी के किस जिले में हुआ था?
उत्तर:मंडला


7.मध्य प्रदेश का पहला और एकमात्र सैनिक स्कूल रीवा जिले में स्थित है, इसकी स्थापना कब हुई थी?
उत्तर:1962


MP Daily Current Affairs January 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


8.मध्य प्रदेश के किस जिले में 'स्याही'(government factory for making 'Ink') बनाने का सरकारी कारखाना स्थित है?
उत्तर:छिंदवाड़ा


9.हाल ही में कोलकाता का कौन सा शतरंज खिलाड़ी भारत का 78वां ग्रैंडमास्टर बना है?
उत्तर: कौस्तव चटर्जी


10.पांच दिवसीय भारतीय विज्ञान कांग्रेस आज से किस राज्य में शुरू होगी?
उत्तर:महाराष्ट्र (नागपुर)