MP Daily Current Affairs 30 January 2023: आप तो जानते हैं कि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्रेक करना कितना कठिन होता है. सरकारी नौकरी पाना अब पहले के समय से और भी ज्यादा कठिन हो गया है. जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं वो ही एग्जाम पास कर सकते हैं. बता दें कि पहले के मुकाबले अब करंट अफेयर्स बहुत डीप में पूछे जाते हैं. डेली करंट अफेयर्स आप के सरकारी नौकरी के सपने के बीच में ना आए. इसलिए हम आपको डेली मध्य प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में भोपाल में किसने मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी रसोई का उद्घाटन किया है, जो प्रतिदिन 50 हजार बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन तैयार करती है?
उत्तर:सीएम शिवराज


2.किस जिले के रमेश-शांति परमार को आदिवासी गुड़िया बनने के लिए कला के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुना गया है?
उत्तर:झाबुआ


3.कत्था उद्योग (Katha industry) किस जनजाति से संबंधित है ?
उत्तर: खैरवार (Khairwar)


4.मध्य प्रदेश में किस प्रकार के वन (forests are found in Madhya Pradesh) पाए जाते हैं?
उत्तर: उष्णकटिबंधीय (north tropical)


5.मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्प्रिंग बनाने का कारखाना (railway spring making factory) है?
उत्तर: ग्वालियर


6.सतपुड़ा की पहाड़ियों (river originates from the hills of Satpura) से कौन-सी नदी निकलती है?
उत्तर: ताप्ती नदी


7. खनिज उत्पादन में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh rank in mineral production) कौन सा स्थान है?
उत्तर: सातवां


8.हाल ही में एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में ₹ 75 मूल्यवर्ग का विशेष रूप से ढाला गया सिक्का किसने जारी किया है?
उत्तर: पीएम मोदी


9.2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल टेनिस खिताब जीतने के लिए एलेना रायबकिना को फाइनल में 4-6, 6-3, 6-4 से किसने हराया है?
उत्तर: आर्यन सबलेंका


10.रविवार को स्टेफानोस सितसिपास को हराकर किसना अपना 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब किसने जीता है?
उत्तर:  नोवाक जोकोविच