MP Daily Current Affairs 31 January 2023: आप तो जानते हैं कि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्रेक करना कितना कठिन होता है. सरकारी नौकरी पाना अब पहले के समय से और भी ज्यादा कठिन हो गया है. जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं वो ही एग्जाम पास कर सकते हैं. बता दें कि पहले के मुकाबले अब करंट अफेयर्स बहुत डीप में पूछे जाते हैं. डेली करंट अफेयर्स आप के सरकारी नौकरी के सपने के बीच में ना आए. इसलिए हम आपको डेली मध्य प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) के पांचवें संस्करण का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किस शहर में किया है?
उत्तर: भोपाल (तात्या टोपे नगर स्टेडियम)


2.मध्य प्रदेश की सौम्या तिवारी, जो अंडर-19 विश्व कप खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम का हिस्सा थीं, वो किस शहर से हैं?
उत्तर: भोपाल


3.असीरगढ़ का मकबरा  (Tomb of Asirgarh) कहां पर स्थित है ?
उत्तर: बुरहानपुर


4.बिरला कॉर्पोरेशन (Birla Corporation) ने सीमेण्ट कारखाना (cement factory) किस जिले में स्थापित किया है ?
उत्तर: सतना


5.मध्यप्रदेश में स्थित राजघाट बांध (Rajghat dam located) किस नदी पर बना हुआ हैं ?
उत्तर-बेतवा (Betwa)


6.बैगा जनजाति (Baiga tribe) में कौन-सी विवाह प्रथा (marriage practice) प्रचलित है ?
उत्तर: लमसेना विवाह प्रथा (Lamsena marriage system)


MP Daily Current Affairs January 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


7.मध्यप्रदेश के किस जिले में बारना बांध (Barna Dam in Madhya Pradesh) किस जिले में स्थित है ?
उत्तर: रायसेन 


8.व्यापक योजनाओं में एम-सैंड प्रोजेक्ट (M-Sand Projects in Broader Schemes) कौन लॉन्च करेगा?
उत्तर: कोल इंडिया लिमिटेड


9.किस देश ने पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम को 5-4 से हराकर भुवनेश्वर में FIH पुरुष हॉकी विश्व कप जीता है?
उत्तर: जर्मनी


10.विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष साबा कोरोसी से किस शहर में मुलाकात की?
उत्तर: नई दिल्ली