MP Daily Current Affairs 6 March 2023: आप तो जानते हैं कि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्रेक करना कितना कठिन होता है. सरकारी नौकरी पाना अब पहले के समय से और भी ज्यादा कठिन हो गया है. जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं वो ही एग्जाम पास कर सकते हैं. बता दें कि पहले के मुकाबले अब करंट अफेयर्स बहुत डीप में पूछे जाते हैं. डेली करंट अफेयर्स आप के सरकारी नौकरी के सपने के बीच में ना आए. इसलिए हम आपको डेली मध्य प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में भोपाल में प्रोफेसर एसआर भट्ट द्वारा लिखित किताबे 'द पैनोरमा ऑफ इंडियन फिलॉसॉफर्स एंड थिंकर्स' का विमोचन किसने किया?
उत्तर: राष्ट्रपति मुर्मु 


2.रविवार को भोपाल के जंबूरी मैदान से लाडली बहन योजना का शुभारंभ किसने किया? 
उत्तर:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


3.मध्य प्रदेश के किस जिले के विजयपुर से हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर (HBJ) पाइपलाइन होकर गुजरती है, जो भारत की पहली क्रॉस-स्टेट गैस पाइपलाइन है?
उत्तर: गुना


4.रतलाम जिले के सैलाना अभयारण्य की 89 पक्षी प्रजातियों पर पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर: सलीम अली


5.सेंवढ़ा में 'कंहरगढ़ किला' (Kanhargarh Fort situated in Seondha) मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर: दतिया


6.खंडवा जिले के सिंगाजी थर्मल पावर स्टेशन में स्थापित चिमनी मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चिमनी है, इसकी ऊंचाई कितनी है?
उत्तर: 271 मी


7.पचमढ़ी में 'युवा नेतृत्व एवं ग्रामीण विकास संस्थान' (Institute of Youth Leadership and Rural Development)  किस जिले में स्थित है?
उत्तर: नर्मदापुरम


8.कल स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान पर पोस्ट बजट का वेबिनार ( Post-Budget Webinar)  को कौन संबोधित करेगा?
उत्तर: पीएम मोदी


9.कुवैत के युवराज ने रविवार को किसे देश के प्रधान मंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया?
उत्तर: शेख अहमद नवाफ अल-सबा


10.किस टीम ने मेघालय को हराकर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी जीतने के अपने 54 साल के इंतजार को खत्म किया?
उत्तर: कर्नाटक