MP Daily Current Affairs January 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 8 जनवरी 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
MP Daily Current Affairs 8 January 2023: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
1.शनिवार को सीएम शिवराज ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा आयोजित श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेले में शामिल हुए, ये कब से कब तक आयोजित किया गया?
उत्तर:25 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक
2. हाल ही में मप्र में किस कार्यक्रम में ट्रीटेड वेस्ट वाटर के पुन: उपयोग पर राष्ट्रीय रूपरेखा, तलछट प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय रूपरेखा और जल इतिहास सब पोर्टल का ई-लॉन्च किया गया?
उत्तर:जल दृष्टिकोण @ 2047 अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन
3.1957-58 में भीमबेटका की खोज करने वाले विष्णु श्रीधर वाकणकर का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
उत्तर:नीमच
4.रीवा जिले के सिरमौर में टोंस नदी (Tons river in Sirmour of Rewa) पर कौन सा जलप्रपात बनता है?
उत्तर:पूर्वा जलप्रपात
5.प्रसिद्ध 'करीला माता का मंदिर' (Karila Mata Temple) मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर:अशोकनगर
6.मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जलजल पम्प (maximum number of hydral water pumps) किस जिले में स्थित है ?
उत्तर:खरगोन
7.मध्यप्रदेश का हिंदी भाषा का प्रथम समाचार पत्र 'मालवा अखबार' (1848) किस राज्य से प्रकाशित हुआ था?
उत्तर:इंदौर
8.भारत ने विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बनकर, किस देश को पीछे छोड़ दिया है?
उत्तर:जापान
9.हाल ही में किसने 'पूर्वोत्तर कृषि कुंभ-2023' का उद्घाटन किया है?
उत्तर:केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
10.हाल ही में किस रिपब्लिकन नेता को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का नया स्पीकर चुना गया है?
उत्तर: केविन मैकार्थी