MP Daily Current Affairs 8 March 2023: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि कौन सा पर्व मध्य प्रदेश में एक  राजकीय पर्व बन जाएगा और इसे सांस्कृतिक धरोहर भी माना जाएगा?
उत्तर: भगोरिया पर्व


2.हाल ही में अंजुली जैन की अंग्रेजी कविताओं के दूसरे संग्रह 'स्पेस' पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
उत्तर:उषा ठाकुर


3.महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय किस जिले के चित्रकूट में स्थित है, जिसकी स्थापना नानाजी देशमुख ने वर्ष 1991 में की थी?
उत्तर:सतना


4.मध्य प्रदेश के किस जिले में 'देवगढ़ किला' स्थित है, जिसे बेतवा का आइसलैण्ड कहा जाता है?
उत्तर: निवाड़ी


5.किस जिले में बावनगजा (चुल गिरि) में भगवान आदिनाथ की दुनिया की सबसे ऊंची (52 गज) 84 फीट की मूर्ति है?
उत्तर: बड़वानी


6.राज्य का सबसे पुराना जावरा चीनी मिल, जो 1934 में स्थापित किया गया था, मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर: रतलाम


7.मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा डाकघर  (biggest post office of Madhya Pradesh) किस जिले में स्थित है ?
उत्तर: मुरैना


8.हाल ही में त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? 
उत्तर: डॉ. माणिक साहा


9.सरकार ने वर्ष के अंत तक जन औषधि केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर कितना करने का लक्ष्य रखा है?
उत्तर: 10,000


10.वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी की दूसरी बैठक किस शहर में संपन्न हुई?
उत्तर: हैदराबाद