MP Election 2023: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस तरह एमपी में 17 नवंबर की तारीख वोटिंग के लिए तय की गई है, जबकि सभी राज्यों के 3 दिसंबर को एक साथ नतीजे घोषित होंगे. प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हमारे साथ अपने सुझाव और फीडबैक शेयर किए हैं, जिसमें हमने सभी का उत्तर भी दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवराज सरकार पर साधा निशाना?
वहीं पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने राजनीतिक पार्टियों पर तंज भी कसा है. उन्होंने फ्री कल्चर पर बात करते हुए कहा कि लोकप्रिय घोषणाएं करना आसान है, लेकिन उन वादों का पूरा करना कठिन होता है. हालांकि ऐसी घोषणाओं को रोक पाना मुश्किल है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सवाल उठाया कि चुनाव नजदीक आते ही इस तरह की घोषणाएं क्यों की जाती हैं? 


Assembly Election 2023 Date: 5 राज्यों में लागू हुई आचार संहिता, जानें नॉमिनेशन से लेकर रिजल्ट तक पूरा इलेक्शन शेड्यूल


फ्री कल्चर पर की बात 
राजीव कुमार ने फ्री कल्चर पर बात करते हुए कहा कि किसी स्टेट में कोई अनाउंसमेंट, किसी में कोई अनाउंसमेंट.. पता नहीं क्यों 5 साल से इनको याद नहीं आती और आखिरी के 15 दिन में सारी घोषणाएं की याद आती है. खैर ये राज्य सरकार का अधिकार क्षेत्र है. 


वहीं इस बात की चर्चा होने लगी है कि क्या मुख्य चुनाव आयुक्त का इशारा मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की ओर था? गौरलतब है कि चुनाव से चंद दिन पहले ही मध्यप्रदेश में फ्री की घोषणाओं का अंबार सा लग गया है. 


जानिए कब कहां होगी वोटिंग
- मध्य प्रदेश में 7 नवंबर को वोटिंग
- छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग
- राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी
- मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी
- तेलांगना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी