MP Election 2023: MP बीजेपी को लगा बड़ा झटका, केंद्रीय मंत्री के जिले में कांग्रेस की बड़ी सेंधमारी
भाजपा के कद्दावर नेता और मोदी सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के संसदीय क्षेत्र दमोह के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा की रीति नीति से नाराज होकर कांग्रेस में आ गए है.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश इन दिनों चुनावी रंग में रंगा हुआ है और सियासतदार सियासी खेल खेलने में जुटे हैं. इस बीच सूबे में सत्ताधारी भाजपा को लगातार झटके लग रहे है. चुनाव से पहले बीजेपी में भागमभाग मची हुई है और कांग्रेस का कुनबा बढ़ता नजर आ रहा है. इस बीच सूबे के दमोह से बड़ी ख़बर है जहां एक बार फिर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है.
बता दें कि भाजपा के कद्दावर नेता और मोदी सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के संसदीय क्षेत्र दमोह के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा की रीति नीति से नाराज होकर कांग्रेस में आ गए है. दमोह जिले की जबेरा विधानसभा सीट के तहत आने वाले तेंदूखेड़ा इलाके के नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता पूर्व विधायक और मंत्री प्रहलाद पटेल के लोकसभा चुनाव के प्रतिद्वंदी रहे प्रताप सिंह लोधी के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली. जबेरा सीट पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है और पटेल के करीबी माने जाने वाले धर्मेंद्र सिह लोधी यहां से विधायक है.
विधायक को लेकर नाराजगी
धर्मेंद्र लोधी को लेकर पहले भी भाजपा के कार्यकता ही नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और अब चुनाव से पहले ये नाराजगी सामने भी आ गई है. निबोरा कला में कांग्रेस की चौपाल में भाजपा को अलविदा कहने वाले सैकड़ों युवाओं ने साफ कहा कि सरकार होने के बाद भी पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिला. इतना ही नहीं इन लोगों का आरोप है कि भाजपा शासन काल मे भष्ट्राचार चरम पर पहुंच गया हैं. और जिन विकास योजनाओं की दलील दी जा रही है, जमीन पर विकास कहीं दिखाई नही दे रहा है.
सम्मान नहीं मिला तो पार्टी छोड़ी
दूसरी तरफ भाजपा के किले में सेंध लगाने के बाद कांग्रेस नेता खुश नजर आ रहे हैं और भाजपा सरकार पर हमलावर है. पूर्व विधायक प्रताप सिंह के मुताबिक प्रदेश और केंद्र सरकार लगातार जनता के साथ धोखा कर रही है और इसमे भाजपा के कार्यकर्ताओं की भी अनदेखी हुई मान सम्मान न मिलने की वजह से लोग कांग्रेस में आ रहे है.
रिपोर्ट- महेंद्र दुबे