MP Election 2023: ग्वालियर देहात विधानसभा सीट ग्वालियर के अंतर्गत आती है. साल 2018 में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाह ने बीएसपी उम्मीदवार साहब सिंह गुर्जर को 2 वोटों के मार्जिन से हराया था. ग्वालियर ग्रामीण सीट पर लगातार 2 बार (2013 और 2018) भारत सिंह कुशवाह विधायक रह चुके हैं.  बता दें कि इस सीट पर पिछले 15 सालों से बीजेपी का कब्जा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीट का राजनीतिक इतिहास
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट पर 2013 से बीजेपी का कब्जा है. इस सीट पर 2013 और 2018 में भारत सिंह कुशवाह ने जीत दर्ज की थी. इससे पहले 2008 में यह सीट बीएसपी के पास थी. भारत सिंह कुशवाह ने साल 2013 में कांग्रेस के राम सेवक सिंह को हराया था.ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या  2 लाख 42 हजार 207 है. पुरुषों की संख्या- 1 लाख 31 हजार 515 हैं. महिलाओं की संख्या- 1 लाख 10 हजार 688 हैं. 


जानें क्या है जातिगत समीकरण
कुशवाहा समाज-45 हजार
जाटव समाज-22 हजार
बघेल समाज-18 हजार
गुर्जर समाज-17 हजार
यादव समाज-11 हजार
ब्राम्हण-10 हजार
जाट समाज-9 हजार
मुस्लिम समाज-9 हजार


अब तक विधानसभा चुनाव परिणाम
साल 2018
विजेता-भारत सिंह कुशवाह (भाजपा)-कुल वोट-51,033
साहब सिंह गुर्जर (बीएसपी) दूसरे स्थान पर थे. कुल वोट-49,516


साल 2013
विजेता-भारत सिंह कुशवाह (BJP)-कुल वोट-47,944
रामसेवक सिंह INC से दूसरे स्थान पर थे.कुल वोट-36,006


साल- 2008
विजेता-मदन कुशवाह (BSP)-कुल वोट-29,608
महेंद्र सिंह यादव BJP से दूसरे स्थान पर थे. कुल वोट-19,831


साल 1985
विजेता-मथुरा प्रसाद महंत (BJP)-कुल वोट-26,278
रामशंकर चौधरी INC दूसरे स्थान पर थे. कुल वोट-16,500


यह भी पढ़ें: Seat Analysis: चंबल की इस सीट पर जनता ही सर्वेसर्वा, 25 साल से लगातार 2 बार नहीं जीत सकी कोई पार्टी, देखें सियासी इतिहास


इस बार ग्वालियर देहात विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. क्योंकि इस सीट पर पिछले 15 सालों से बीजेपी का कब्जा है. यहां सबसे ज्यादा कुशवाहा समाज के वोट हैं. इसके बाद जाटव समाज के वोट हैं.