MP Election: बुधनी की जंग पर कमलनाथ का तंज, `कलाकार vs कलाकार`, दूसरी लिस्ट पर भी तस्वीर साफ
MP Election: बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने सीएम शिवराज के सामने टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को खड़ा किया है. जिस पर कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है.
MP Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट आने के बाद चुनावी जंग रोचक होती जा रही है. इस बार कांग्रेस ने बुधनी विधानसभा सीट पर सीएम शिवराज के सामने टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है. जब इस मुद्दे पर कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया है. कमलनाथ का कहना है कि इस बार बुधनी में 'कलाकार वर्सेस कलाकार' का मुकाबला है. जबकि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट पर भी तस्वीर साफ कर दी है.
'कलाकार vs कलाकार'
दरअसल, कांग्रेस ने इस बार बुधनी में कोई बड़ा चेहरा न उतारकर स्थानीय नेता और टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को सीएम शिवराज के खिलाफ प्रत्याशी बनाया है. जिस पर कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बुधनी में कलाकर वर्सेज कलाकार है. इनकी डिबेट कराना चाहिए, पता चल जाएगा कि कौन बड़ा कलाकार है. इसमें शिवराज जी हमारे विक्रम मस्ताल चेहरा होंगे.' बता दें कि कमलनाथ ने ही विक्रम मस्ताल को कांग्रेस में शामिल कराया था, जबकि अब उनके खिलाफ चुनाव मैदान में भी उतारा गया है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस में टिकट न मिलने से नाराज नेता ने थामा 'आप' का साथ, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
2 से 3 दिन में दूसरी लिस्ट आएगी
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी दो से तीन दिन में आ जाएगी. माना जा रहा है कि इस लिस्ट में बचे हुए नामों पर प्रत्याशी तय कर दिए जाएंगे. वहीं नाराज नेताओं को लेकर कमलनाथ ने कहा सभी मेरे साथ चर्चा में हैं, हमें बहुत सारी चीज देखनी पड़ती हैं. जातीय समीकरण भी देखना पड़ता है उसी के हिसाब से टिकट का वितरण किया गया है. अगली लिस्ट में भी जीतने वाले प्रत्याशी होंगे.
पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस के पास 4 हजार से अधिक दावेदार थे, सभी कहते हैं कि में जीतने वाला हूं. लेकिन पार्टी में सभी पैमानों के हिसाब से ही टिकट क्लीयर होते हैं, इसलिए जो जीतने वाला था, उसे ही प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि पहली लिस्ट में कमलनाथ का नाम भी शामिल है, कमलनाथ इस बार छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड में फिर न हो 'बाबा' की बगावत, BJP का बड़ा दांव, 6 का आदेश 15 को वायरल