MP Election Result 2023: एमपी में मतगणना की तैयारी पूरी, 5 घंटे में ही आएगा नतीजा, इस सीट पर सबसे पहले मिलेगा विधायक!
Election commission press conference: 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शुक्रवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है.
भोपाल: 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शुक्रवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है. हर विधानसभा की गणना के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए है. एक विधानसभा की गणना के लिए 14 टेबल होंगे, जिसमें संख्या ज्यादा है, वहां 14 से ज्यादा टेबल लगाई जाएगी.
राजन ने बताया कि 5 घंटे के अंदर सभी रिजल्ट ओपन हो जाएंगे. सुबह 8 बजे से गणना शुरू होगी. डाक मत पत्र के रिजल्ट तत्काल घोषित किए जाएंगे.
निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु
- एमपी के सभी स्ट्रांग रूम में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
- सभी जिलों में सेंट्रल फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं
- निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी पास वाले व्यक्ति ही काउंटिंग सेंटर के अंदर प्रवेश कर सकेंगे.
- मतदान केंद्रों के आधार पर विधानसभा वार सभी जिलों में टेबल लगाए गए हैं.
- मतदान केंद्रों की संख्या के आधार पर 14 ,18 ,16 और कही 21 टेबल लगाए गए हैं.
- प्रत्येक राउंड के गणना के बाद काउंटिंग एजेंट को दी जाएगी मतों की जानकारी.
- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है.
- 230 विधानसभा क्षेत्र के लिए 230 ऑब्जर्व नियुक्त किए गए.
- सुबह 5 बजे तक किसी को पता नहीं होगा कि कौन किस टेबल पर काउंटिंग कर रहा है.
- कुल 4369 टेबल पर एमपी में काउंटिंग होगा. 64 हजार 626 पोलिंग बूथ के लिए टेबल है. 03 लाख 25 हजार कुल डाक मत पत्र प्राप्त हुए हैं.
5 से 10 घंटे में नतीजे घोषित
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपन राजन ने बताया कि 5 से 10 घंटे में नतीजे घोषित हो जाएंगे. सबसे पहले सेवढ़ा और भांडेर के नतीजे आने का अनुमान जताया है. सबसे पहले डाक मत पत्र की गिनती होगी. 8 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती होते ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. जिस जगह मतगणना होना है, वो क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के आरोप पर राजन ने कहा कि- बालाघाट मामले में किसी भी डाक मतपत्र नहीं खोला गया है। लापरवाही जिनकी थी कार्रवाई की गई है.
रिपोर्ट - अजय दुबे