MP Employees Dearness Allowance Increased:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिवराज सरकार सभी वर्गों को साधने में जुटी है. अब इसी क्रम में विधानसभा चुनाव से पहले एमपी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9% की वृद्धि की गई है. अब प्रदेश में 221% की दर से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलेगा. बता दें कि  पहले 212% की दर से महंगाई भत्ता मिलता था. इससे छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को मिलेगा लाभ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP Election 2023: पार्टी तो जीत गई चुनाव, लेकिन खुद अपनी सीट नहीं बचा सके थे ये सीएम



 


इन्हें मिलेगा फायदा
बता दें कि कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी बढ़ाकर अहम और कदम उठाया है. इस बढ़ोतरी के साथ, कर्मचारियों को अब 212% से बढ़कर 221% की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. इस फैसले से छठे वेतनमान वाले लोगों को लाभ होगा.


रिपोर्ट: आकाश द्विवेदी(भोपाल)