Shivraj Singh chouhan House: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस खाली कर दिया है. करीब साढ़े 16 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान का 74 बंगला स्थित बी-8 में शिफ्ट होंगे. वहीं इस बंगले में प्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस खाली करने से पहले परिवार सहित सीएम हाउस स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की और गौशाला में गौ माता के दर्शन किए. इसके बाद सीएम हाउस में पदस्थ सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें विदाई भी दी.


CM ने मोहन यादव को दी शुभकामनाएं
बंगला खाली करते समय शिवराज सिंह चौहान ने सीएम यादव को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस बंगले से मेरी कई यादें जुड़ी है. मैंने इसी घर में रहते हुए मध्यप्रदेश से जुड़े कई विकासकार्य किए हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा अब कार्यकर्ताओं से यही मिलूंगा, जनता से भी मिलता रहूंगा. घर से लगाव के सवाल पर शिवराज ने कहा कि लगाव कहीं से नहीं था. गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा वैसे रहो जैसे पानी में कमल रहता है.



इस बंगले में शिफ्ट हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह
शिवराज सिंह चौहान लिंक रोड नंबर-1 स्थित 74 बंगले में शिफ्ट होंगे. उनके बंगले का नंबर बी-8 हैं. इस बंगले को पहले ही तैयार कर लिया गया है. 


2005 में अलॉट हुआ था बंगला
जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान को 74 बंगला स्थित B-8 बंगला 2005 में सांसद बनने पर मिला था. लेकिन इसके बाद शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री चुन लिया गया. इसके बाद से वह 2018 तक श्यामला हिल्स पर ही रह रहे थे. लेकिन बीच में कमलनाथ सरकार बनने के बाद वो फिर बी-8 बंगले में शिफ्ट हो गए थे. फिर 2020 में दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर श्यामला हिल्स पर ही रह रहे.


श्यामला हिल्स से नीचे आकर रहने वाले इकलौते पूर्व CM
बता दें कि पूर्व सीएम  शिवराज सिंह चौहान लिंक रोड नंबर-1 स्थित बी-8 बंगले में शिफ्ट हो गए हैं. अब वो श्यामला हिल्स से नीचे आकर रहने वाले इकलौते पूर्व मुख्यमंत्री होंगे. अभी प्रदेश के तीन पूर्व सीएम श्यामला हिल्स पर ही हैं. इसमें पूर्व सीएम उमा भारती, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह शामिल है.तीनों के सरकारी बंगले श्यामला हिल्स पर है.