MP Forest Guard Recruitment Exam: मध्य प्रदेश वन विभाग द्वारा आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा में चीटिंग का मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के पन्ना में वनरक्षक भर्ती दौड़ में एक अभ्यर्थी चीटिंग करते पकड़ा गया है. वह दौड़ने की बजाय मोटरसाइकिल पर बैठकर दौड़ पूरी कर रहा था. यह घटना मध्य प्रदेश वन विभाग द्वारा आयोजित दौड़ के दौरान हुई. उप वन मंडल अधिकारी और वनकर्मियों ने अभ्यर्थी और उसके साथी को पकड़ लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP में पहला CAA सर्टिफिकेट! पाकिस्तानी-बांग्लादेशी शरणार्थियों को मिली इंडियन सिटीजनशिप


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश शासन के वन विभाग के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड, भोपाल द्वारा आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम स्वरूप वन विभाग द्वारा वर्तमान में सफल अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) एवं शारीरिक परीक्षण (Physical Test) का आयोजन किया जा रहा है.


जानिए पूरा मामला?
बता दें कि मामला पन्ना जिले के पन्ना टाइगर रिजर्व का है. गुरुवार को कथित तौर पर आयोजित दौड़ के दौरान एक अभ्यर्थी को अपने साथी की मोटरसाइकिल पर बैठकर दौड़ पूरी करते हुए पकड़ा गया. उप वन मंडल अधिकारी और वनकर्मियों ने मिलकर उसे पकड़ लिया. आरोपी अभ्यर्थी का नाम राजकुमार वर्मा है. चेस्ट नंबर 17 राजकुमार अपने साथी की मोटरसाइकिल पर बैठकर दौड़ पूरी कर रहा था. 



पन्ना में वन विभाग की टीम ने वनरक्षक भर्ती दौड़ में शामिल प्रतिभागी को चीटिंग करते और मोटरसाइकिल में बैठकर दौड़ पूरी करते हुए पकड़ा है. मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह पन्ना कोतवाली अंतर्गत ग्राम मनौर से कैमासन तिराहा मझगवां तक के लिए दौड़ आयोजित की गई थी. जिसमें राजकुमार वर्मा चेस्ट नंबर 17 मोटरसाइकिल पर बैठकर दौड़ पूरी करने के प्रयास में अपने साथी की मोटरसाइकिल पर बैठकर दौड़ पूरी कर रहा था. जिसे उत्तर वन मंडल के उपवन मंडल अधिकारी विश्रामगंज दिनेश गौर एवं अन्य वनकर्मियों के द्वारा पकड़ लिया गया. इस घटना के बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार वर्मा को परीक्षा से बाहर कर दिया है.