अनूपपुर/अभय पाठक: जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद क्षेत्र के ग्राम चचाडीह (गढ़ीदादार) (Chachandih (Gadidadar) of Pushprajgarh District area of Anuppur) में आज तस्वीर पूरी बदली सी नजर आई.दरसअल आज मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Madhya Pradesh Governor Mangu Bhai Patel)  एक बैगा जनजाति परिवार के घर आज भोजन करने पहुंचे.उनके साथ समूचा प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यपाल ने सबनी बाई बैगा के घर किया दोपहर का भोजन
दरअसल सबनी बाई बैगा (Savani Bai Baiga) पति बनसराम बैगा (Banasram Baiga) के यहां राज्यपाल का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भोजन की व्यवस्था की गई थी. प्रातः 11 बजे मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ग्राम चचाडीह पहुंचे और स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा की और लाभार्थियों को लाभ का वितरण कर स्थानीय विकास कार्यों का अवलोकन किया और सवनी बाई बैगा के घर दोपहर का भोजन किया. बता दें कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अनूपपुर जिले के ग्राम चचाडीह में सबनी बाई पति वनसराम बैगा के घर पहुंचने पर उन्हें फलों की टोकरी भेंट कर उनका अभिनंदन किया.



राज्यपाल ने अध्यनरत छात्रों से किया आत्मीय संवाद
शहडोल संभाग के पुष्पराज तहसील के ग्राम चचाडीह पहुंचने पर गांव के लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग लोक नृत्य प्रस्तुत कर राज्यपाल मंगुभाई पटेल का का गरिमामय स्वागत किया गया है.राज्यपाल ग्राम चचाड़ीह में आयोजित जनसांवद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए.राज्यपाल पटेल ने जनजातीय बालक बैगा आश्रम गढ़ीदादार का भ्रमण भी किया.वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उन्होंने अध्यनरत छात्रों से आत्मीय संवाद किया.


बता दें कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल अनूपपुर जिले के दौरे में हैं.कल राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक (Indira Gandhi National Tribal University, Amarkantak) में आयोजित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं सिकल सेल एनीमिया की समीक्षा बैठक को संबोधित किया था.