मध्य प्रदेश का पर्यटन न केवल देश के बल्कि विदेश के पर्यटकों को भी खूब लुभा रहा है. यही वजह है कि प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच प्रदेश को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है, प्रदेश को  'गो-टू ग्लोबल डेस्टिनेशन्स फॉर-2025' में शामिल किया है, जिसमें बांधवगढ़, खजुराहो और पन्ना को जगह मिली है. इस लिस्ट में आने से प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमपी पर्यटन विभाग ने जताई खुशी 


बांधवगढ़, खजुराहो और पन्ना को अनिवार्य वैश्विक गंतव्य यानी, गो-टू ग्लोबल डेस्टिनेशन्स फॉर 2025 में शामिल किए जाने पर मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग ने भी खुशी जताई है. पर्यटन विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है, ऐसे में यहां हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. खजुराहो, सांची स्तूप, भीमबेटका की गुफाओं को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल होने से विदेशों में भी मध्य प्रदेश की पहचान तेजी से बढ़ी है, विदेशी पर्यटकों के लिए यह जगहें आकर्षण का केंद्र होती हैं. जबकि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान और पन्ना राष्ट्रीय उद्यान जैसी प्रकृति से भरे पूरे इलाके में हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. 


ये भी पढ़ेंः MP के मौसम में बड़ा बदलाव, भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट; जानिए


 


इसी तरह नर्मदा नदी और चंबल नदी पर भी अब सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. नर्मदा के घाटों पर बोटिंग एक अलग आनंद देती है, जिसके लिए भेड़ाघाट सबसे अहम बन गया है. पातालकोट और पचमढ़ी में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. सारी विशेषताएं मध्य प्रदेश को एक प्रमुख वैश्विक पर्यटन बना रही हैं. जिसका लाभ अब प्रदेश को मिल रहा है. इसलिए 'गो-टू ग्लोबल डेस्टिनेशन्स फॉर 2025' में भी विदेश के पर्यटकों को जगह मिली है. 


मध्य प्रदेश में बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या 


इस लिस्ट में शामिल होने से मध्य प्रदेश के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि प्रदेश में पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी. जिसमें सबसे ज्यादा अहम विदेशी पर्यटकों की संख्या है, क्योंकि विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने से प्रदेश में रोजगार भी बढ़ेंगे. क्योंकि पचमढ़ी, बांधवगढ़, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के साथ-साथ एमपी में धार्मिक स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. अकेले उज्जैन में इस साल साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा पर्यटक आए थे.


ये भी पढ़ेंः इंदौर एयरपोर्ट से सीधा पहुंचेंगे महाकाल के दरबार, सरकार ने बनाया मास्टर प्लान; जानें


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!