MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, CM डॉ मोहन के ग्वालियर दौरे के बाद हटाए गए SP
MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने 6 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. गृह विभाग के अपर सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
MP IAS Transfer News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. IAS और IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. ग्वालियर में एसपी, कलेक्टर, और संभागीय कमिश्नर बदले गए हैं. खास बात ये है कि ग्वालियर में CM मोहन यादव के दौरे के तुरंत बाद तबादले हुए हैं. गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक खरगोन SP धर्मवीर सिंह को ग्वालियर का नया SP बनाया गया है. वहीं वर्तमान ग्वालियर SP राजेश सिंह चंदेल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर PHQ भोपाल भेज दिया गया है. रुचिका चौहान ग्वालियर की नई कलेक्टर और डॉ सुदाम पंढरीनाथ खाड़े ग्वालियर के नए संभागीय कमिश्नर बनाए गए हैं. इंदौर संभागीय कमिश्नर दीपक सिंह को हटाकर इंदौर का संभागीय कमिश्नर बनाया गया है.
इन आईएएस के हुए तबादले
-संजीव कुमार झा को मुरैना संभाग का नया कमिश्नर बनाया गया.
-डॉ सुदाम पंढरीनाथ खाड़े ग्वालियर के नए संभागीय कमिश्नर बनाए गए हैं
-इंदौर कमिश्नर माल सिंह भयडिया को सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाया गया है.
-ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह को इंदौर का कमिश्नर बनाया है.
-ग्वालियर कलेक्टर अक्षय सिंह को मंत्रालय भेजा गया.
-रूचिका चौहान को ग्वालियर का नया कलेक्टर बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: Netaji ka Chat Box: महतारी वंदन योजना को लेकर भूपेश बघेल ने किया पोस्ट, यूजर्स ने लिए मजे
ग्वालियर दौरे पर सीएम मोहन यादव
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान वे पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता जयभान पवैया से मिलने उनके आवास पर भी गए. इस मौके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर भी मौजूद रहे. इसके अलावा रविवार को एमपी को नई सौगात मिली. ग्वालियर स्थिति राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शुभारंभ हुआ. इस का दौरान सीएम मोहन यादव भी मौजूद थे.
रिपोर्ट- प्रमोद शर्मा