भोपाल:  मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले हैं. इस बीच चीन में फैल रही बीमारी चीनी इन्फ्लूएंजा को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. इसे लेकर अब प्रदेश में आने वाली हर इंटरनेशनल उड़ान के यात्रियों पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा इन यात्रियों की निगरानी कोरोना जैसे प्रोटोकॉल की तरह ही होगी. वही, हर पॉजिटिव सैम्पल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मध्यप्रदेश के सभी अस्पतालों में सख्त मॉनिटरिंग के आदेश दिए गए हैं. वहीं अस्पताल के स्टाफ, बेड, जांच सुविधा, दवाओं का स्टॉक, इलाज में जरूरी सामान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.


क्या कहा डॉक्टर ने...
इसे लेकर भोपाल CMHO डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने कहा कि अस्पतालों में सर्दी-जुकाम ,निमोमिया के मामले सामने आ रहे है. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता जांची जा रही है. निमोनिया,सर्दी जुकाम के मामलों को ट्रैक कर रहे है. ऐसे मामले पेशेंट के बर्ताव ,स्वास्थ्य का कैसा स्टेटस , इन सभी पर नजर बनाये हुए है.


चीन में बच्चों में सांस की बीमारी तेजी से फैल रही है
गौरतलब है कि चीन में कई अस्पताल निमोनिया से पीड़ित बच्चों से भरे हुए हैं. इस बीमारी ने बच्चों को अपने निशाने पर लिया है. इसे एवियन इन्फ्लूएंजा का नाम दिया गया है और इस वायरस को एच9एन2 का नाम दिया गया है. सीधे साफ शब्दों में कहे तो फ्लू, स्वाइन फ्लू, कोरोना और अब यह नया एवियन इन्फ्लुएंजा भी चीन से ही निकला है. इसे भी कोरोना की तरह गंभीर ही माना गया है. 


WHO की गाइडलाइन इस तरह हैं...
- सबसे पहले अपने घरों और दफ्तरों को साफ रखें. 
- शरीर में किसी तरह के बुखार के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
- भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें.
- जरूरत लगने पर मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
-  सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें. 
- खांसते या छींकते समय मुंह को रुमाल या हाथ से ढक लें.


रिपोर्ट - प्रमोद शर्मा