MP के IPS अफसर को पसंद आई राजनीति, BJP के टिकट से चुनाव लड़ने का बनाया मन!
IPS Pawan Jain: मध्यप्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर और राष्ट्रीय स्तर के कवि पवन कुमार जैन (IPS Pavan Kumar jain) के चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवन जैन की नजर राजस्थान के राजखेड़ा सीट पर है.
MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में में इस साल चुनाव होने हैं, और जो राजनीति में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं, उनके नेताओं के अलावा अफसर भी शामिल है. जी हां, छतरपुर के लवकुशनगर की एसडीएम निशा बांगरे के बाद अब मध्यप्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर और राष्ट्रीय स्तर के कवि पवन कुमार जैन (IPS Pavan Kumar jain) के चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवन जैन की नजर राजस्थान के राजखेड़ा सीट पर है. अब चर्चा ये भी की जा रही है कि वो चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस भी ले सकते हैं. आईपीएस अधिकारी पवन जैन राजस्थान के धौलपुर की राजखेड़ा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक है. वो भाजपा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. पार्टी अगर कहेगी तो वीआरएस भी ले सकते हैं.
कौन हैं पवन जैन?
बता दें कि पवन जैन मूलत: राजस्थान के राजाखेड़ा के रहने वाले है. भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के अधिकारी पवन जैन वर्तमान में महानिदेशक होमगार्ड के पद पर पदस्थ हैं. उनकी गिनती प्रदेश के बेहतरीन पुलिस अधिकारियों में होती है. उन्हें अपने काम के लिए कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. पवन जैन लोगों के बीच अपनी कविताओं को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वो गणतंत्र दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अब तक 14 बार कविता का पाठ कर चुके हैं. पवन जैन 31 जुला 2023 को सेवानिवृ्त हो रहे हैं.
नौकरी से पहले ABVP में सक्रिय
बता दें कि पवन जैन नौकरी से पहले जनसंघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहे हैं. उन्होंने अपना राजनीतिक करियर एबीवीपी से शुरू किया था. 1977 में राजखोड़ा विधानसभा सीट पर उन्होंने 100 से ज्यादा सभा को संबोधित किया. उनके बड़े भाई लगातार 8 साल से भाजपा के महामंत्री और जिलाध्यक्ष भी है.