MP Janpad Adhyaksh chunav: पहली बार बड़वानी में भाजपा का एक तरफा कब्जा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ
MP Janpad Adhyaksh chunav : मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के अंतर्गत आज प्रदेश की 143 जनपदों में अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के निर्वाचन कराया जा रहा है. इसके परिणाम भी आने लगे हैं. बड़वानी में पहली बार बीजेपी ने एक तरफा कब्जा कर लिया है और कांग्रेस का यहां से सूपड़ा साफ कर दिया है.
बड़वानी: मध्य प्रदेश में आज दूसरे चरण में 143 जनपदों (MP Janpad panchayat Adhyaksh election Result) के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हो रह है. जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनावों के देखते हुए कड़े सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं. कई जनपदों से परिणाम भी आने लगे हैं. बड़वानी में पहली बार बीजेपी ने एक तरफा कब्जा कर लिया है और कांग्रेस का यहां से सूपड़ा साफ कर दिया है. यहां की सातो सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीत गए हैं.
बड़वानी में पहली बार जीती भाजपा
बीजेपी ने पहली बार बड़वानी जनपद जीती है. आजादी के बाद पहली बार बड़वानी में ऐसा होने जा रहा है कि यहां भाजपा का अध्यक्ष बैठेगा. अभी तक यहां कांग्रेस समर्थित नेताओं का कब्जा रहा है. इसे लेकर क्षेत्रीय भाजपा नेताओं में खुशी है. उन्होंने इसे प्रदेश में शिवराज सरकार और देश में मोदी सरकार के कामों का प्रतिफल बताया है.
ये भी पढ़ें: जीत की होड़ में उलझे आंकड़े, 170 सीटें 210 पर जीत का दावा
जीत को लेकर नेताओं में खुशी
बड़वानी जिले के बड़वानी जनपद पंचायत में भाजपा की जीत पर मध्य प्रदेश के पशु पालन मंत्री और बड़वानी विधायक प्रेमसिंह पटेल ने कहा कि ये भाजपा की नीति भाजपा सरकार के विकास का प्रतिफल है. पटेल ने कहा के भाजपा सरकार काम करती है और यही कारण है के आज जिले की सातों जनपद पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने कहा के भाजपा में भेद नहीं है. इससे आमजन उन्हें अपना प्रेम देते हैं.
27 जुलाई को हुए 170 जनपदों निर्वाचन
बता दें बुधवार यानी 27 जुलाई को 170 जनपद पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्षों का निर्वाचन कराया गया. इसमें दावा भाजपा की ओर से दावा किया गया कि 121 में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा ने ट्वीट कर जनता जनार्दन का धन्यवाद भी किया.