MPPEB Group 2 Recruitment 2022: मध्यप्रदेश में नौकरी देख रहे युवाओं को ध्यान देने की जरूरत है. व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने 370 पदों पर भर्ती निकाली है और इसके लिए आज यानि 5 दिसंबर को आवेदन करने की आखरी तारीख है. भर्तियां केमिस्ट, लैब असिस्टेंट, नापतोल इंस्पेक्टर सहित विभिन्न पदों पर होनी है, तो जो भी इसके लिए अप्लाय करना चाहता है वो आज ही आधिकारिक साइट पर जाकर फॉर्म भर दे. इसकी पूरी प्रक्रिया यहां देखें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ ऑनलाइन मोड ही एक्टिव
आवेदन की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही की जा रही है. इसके लिए ऑफलाइन फॉर्म नहीं लिए जा रहे हैं. इसके अलावा 5 दिसंबर के बाद होने वाले आवेदन पर को भी नहीं लिया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया के तहत नियमित के लिए 359 पद, बैकलॉग के 10 पद निकले हैं. इसके साथ संविदा का 1 पद है. जो कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं वो एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके फॉर्म में संशोधन 10 दिसंबर तक कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के फॉर्म में अगर कोई परेशानी होती है तो उसे सुधारने के लिए करेक्शन विंडो भी एक्टिव की गई है. करेक्शन लिंक वेबसाइट पर 10 दिसंबर तक एक्टिव रहेगी. बता दें अभ्यर्थियों को इसके लिए शुल्क भी देना होगा.


आयु सीमा और वैकेंसी डिटेल
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम 5 साल की छूट का प्रावधान है. इसकी पूरी जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन देख सकते हैं. वैकेंसी डिटेल नीचे देखें.....


केमिस्ट
सैनिटरी इंस्पेक्टर
लैबोरेटरी असिस्टेंट
लैब असिस्टेंट
ड्रग इंस्पेक्टर
असिस्टेंट ड्रग स्पेशलिस्ट
असिस्टेंट केमिस्ट
असिस्टेंट माइक्रोबायोलॉजी असिस्टेंट
प्रोग्रामर
फिशरीज इंस्पेक्टर
सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट
डेयरी पोस्ट असिस्टेंट
जूनियर लैबोरेटरी असिस्टेंट
जूनियर डेयरी पोस्ट असिस्टेंट
सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट
नापतोल इंस्पेक्टर
सिस्टम मैनेजर
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें