भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने गरीबी और बेरोजगार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होने दावा करते हुए भविष्यवाणी कि है अगले पांच साल में प्रदेश व देश से बेरोजगारी और गरीबी खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जैविक खेती का मॉडल अपना कर कृषि को लाभ का धंधा बनाने पर जोर दिया जाएगा. किसान खुद अपने उत्पाद की ब्रांडिंग कर एमआरपी तय कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश के कृषि मंत्री ने कहा कि अब तक खाद-बीज के लिए ही ऋण मिलता था. अब किसानों को व्यवसाय के लिए भी कर्ज देंगे. 4-5 साल के अंदर देश में बेरोजगारी और गरीबी नाम की चीज नहीं होगी. अभी परिवार में एक कमाता है और सब खाते हैं. अब सभी को काम मिलेगा. सभी कमाएंगे तो भारत फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा. उन्होंने कहा कि डिंडौरी, मंडला, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा और झाबुआ जैसे आदिवासी जिलों की पेस्टीफाई से जहरीली नहीं हुई है. जमीनों का जैविक प्रमाणीकरण होगा. इसके बाद यहां के उत्पाद की ब्रांडिंग कर एक्सपोर्ट करेंगे. ऐसा करने से किसान भी खुशहाल होगा, उन्हें अच्छी कीमत मिलेगी.



सवाल-जवाब के दौर में जब उनसे छत्तीसगढ़ की गोधन योजना को अपनाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने हामी भरी. कहा कि कृषि छत्तीसगढ़ सरकार के गोधन योजना को एमपी में भी अपनाएंगे. अच्छे कामों को अपनाया जाना चाहिए. जैविक खादों का इस्तेमाल जमीन पर किया जाएगा. 


इस पौधे की खेती से कमा रहे लाखों का मुनाफा, किसान बन रहे मालामाल, विदेश जाती है फसल


मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का अनुभव भी सुनाया. पटेल ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के प्रयासों से अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक, आध्यात्मिक और पर्यटन का केंद्र बनने की राह पर अग्रसर है.


WATCH LIVE TV