MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. एक के बाद एक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इस बीच रतलाम जिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली है.  कैलाश पटेल को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है. सीएम मोहन ने पार्टी का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया. बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश पटेल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठेकेदारी में चल रही है पार्टी- कैलाश पटेल 
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल ने जीतू पटवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जीतू पटवारी ने कांग्रेस में काम करने वालों को नजरअंदाज कर दलालों को जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस को ठेकेदारी प्रथा से चलाया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस के और भी नेता हैं जो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. कैलाश पटेल ने आगे कहा कि कांग्रेस अधिकारियों पर नहीं बल्कि ठेकेदारी पर चल रही है. कांग्रेस में काम करने वालों को तवज्जो नहीं मिल रही है.


महेंद्र कटारिया ने जताई हैरानी
इधर, रतलाम जिला शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर हैरानी जताई और कहा कि कांग्रेस ने सभी को महत्व दिया लेकिन भाजपा लगातार प्रलोभन और दबाव से सभी को भाजपा में शामिल कर रही है.


यह भी पढ़ें: MP News: उज्जैन में झूलेलाल जन्मोत्सव की धूम, सिंधी समाज ने निकाली रैली, CM मोहन यादव हुए शामिल


 


चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.  बता दें कि 9 अप्रैल को सुमावली विधानसभा से पूर्व विधायक और कद्दावर नेता अजब सिंह कुशवाह भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. अजब सिंह कुशवाहा का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. क्योंकि मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में कुशवाह समाज की बड़ी संख्या है.