MP निकाय चुनाव के रण में बीजेपी युवा मोर्चा संभालेगा जिम्मेदारी, बनाया ये प्लान
बीजेपी युवा मोर्चा का फोकस बूथ को मजबूत करने पर है. इसके तहत युवा मोर्चा बूथ स्तर पर 50 युवाओं को चिन्हित करेगा, जिन्हें चुनाव की जिम्मेदारी दी जाएगी.
आकाश द्विवेदी/भोपालः निकाय चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है. अब निकाय चुनाव के रण में बीजेपी युवा मोर्चा ने भी जिम्मेदारी संभाल ली है. खबर आई है कि मंगलवार से बीजेपी युवा मोर्चा बाइक रैली की शुरुआत करेगा.हनुमान चालीसा के पाठ से बाइक रैली की शुरुआत होगी. मंडल स्तर के कार्यकर्ता इस बाइक रैली में शामिल होंगे.
बीजेपी युवा मोर्चा ने चुनाव प्रचार के लिए अनोखा तरीका निकाला है. इसके तहत पार्टी कार्यकर्ता बड़े महानगरों में फ्लैश मॉब का आयोजन करेंगे. साथ ही चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बड़े पैमाने पर बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा. पहले चरण के मतदान से पहले 4 जुलाई को बाइक रैली का आयोजन होगा. वहीं दूसरे चरण के मतदान से पहले 11 जुलाई को बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा.
बीजेपी युवा मोर्चा का फोकस बूथ को मजबूत करने पर है. इसके तहत युवा मोर्चा बूथ स्तर पर 50 युवाओं को चिन्हित करेगा, जिन्हें चुनाव की जिम्मेदारी दी जाएगी. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. वैभव पवार ने कहा कि नगर निगम में युवा मोर्चा के 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पार्टी ने टिकट दिया है.
बता दें कि एमपी निकाय चुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा रहे हैं.