दमोह में जिंदा जले तीन मासूम; मचा हड़कंप, सामने आई वजह
MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में तीन मासूम जिंदा जल गए हैं, इसमें दो की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिस समय ये हादसा हुआ इनके माता- पिता खेत में काम कर रहे थे.
MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां पर एक झोपड़ी में आग लग गई, जिसकी वजह से तीन मासूम जिंदा जल गए हैं. इसमें दो की मौत हो गई है जबकि एक जिंदगी और मौत से लड़ रही है. मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी मजदूर पति- पत्नी खेत में काम कर रहे थे, उनकी तीनों बेटियां वहीं बनी झोपड़ी में थी, इसी दौरान अचानक आग लग गई जब तक वो पहुंचती आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जिले के हटा ब्लाक के बरोदा गांव का है, जहां खेत में बनी झोपड़ी में आग लगने की वजह से ये हादसा हुआ है, दरअसल बरोदा में एक खेत में आदिवासी मजदूर गोविंद आदिवासी काम कर रहे थे,जबकि उनकी तीन बेटियां 3 साल की कीर्ति 4 साल जान्हवी और 5 महीने हीर खेत मे बनी झोपड़ी में थी. इसी दौरान अचानक झोपड़ी से आग की लपटें निकलने लगी, जिसे देखकर बच्चियों के माता - पिता उन्हें बचाने के लिए दौड़े, हालांकि जब तक वो पहुंचते आग ने विकराल रूप ले लिया था, इसकी वजह से तीनों बुरी तरह से जल गईं.
पीड़ित परिवार तीनों को लेकर हटा के सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के बाद उन्हें दमोह रेफर किया गया, जिला अस्पताल में दो मासूमों 4 साल की जान्हवी और 5 महीने की हीर ने दम तोड़ दिया है वहीं तीसरी जिंदगी की जंग लड़ रही है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि झोपड़ी में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी, हटा पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी हुई है. बच्चियों की मौत के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. आदिवासी मजदूर प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले हैं जो दमोह में मजदूरी करते थे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!