MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने फरवरी में प्रदेश के अलग-अलग शहरों में होने वाली G-20 की बैठकों को लकर तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ने बैठकों के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों की आवास से संबंधित व्यवस्था की निगरानी एवं समन्वय के लिए 5 मंत्रियों की कमेटी बनाई है, जिसके सचिव की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस सिंह बैस को दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन मंत्रियों की बनाई गई कमेटी
- गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधाई कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
- लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव
- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह
- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा
- पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म मंत्री ऊषा ठाकुर


ये भी पढ़ें: 'मैंडूस' के बादल छंटने से अब बढ़ेगी ठंडी, इन इलाकों में शीतलहर और बारिश का अलर्ट


प्रमुख सचिव को दी गई ये जिम्मेदारी
नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सखलेचा, ऊषा ठाकुर को शामिल कर बनाई गई आवास से संबंधित व्यवस्था कमेटी के सचिव की जिम्मेदारी प्रदेश के प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैंस को दी गई है. ये कमेटी के विचार विमर्श और निर्णयों को लागू करने पर अमल करेंगे.


अलग-अलग स्थानों पर होंगी बैठकें
बता दें 1 दिसंबर 2022 से 20 नवंबर 2023 की के बीच भारत जी-20 समूह की अध्यक्षता करेगा. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर जी-20 की बैठकें होंगी. इसके लिए प्रदेश सरकार महीनों से तैयारी में लगी है. जहां-जहां बैठकों का आयोजन होना है, वहीं प्रशासन को सभी व्यवस्थाओं के लिए निर्देशति किया गया है. इसके साथ ही अलग-अलग व्यवस्था के लिए मंत्रियों की कमेटी भी बनाई गई है.


ये भी पढ़ें: राम की राह पर कमलनाथ! एक और वादे के साथ शिवराज सरकार पर लगाए ये आरोप


कहां-कहां होंगी बैठकें
मध्य प्रदेश में जी-20 की बैठकें भोपाल, इंदौर और खजुराहो में होने वाली है. इसमें से सबसे ज्यादा खजुराहों और इंदौर में लोगों की नजरें टिकी है. यहां बैठकों के बाद पर्यटन और व्यापार बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. इसके लिए प्रदेश के मुख्य शिवराज सिंह चौहान खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. वो लगातार तैयारियों को लेकर कई बैठके कर रहे हैं.


Video: लंबी चली सांप और नेवले की नूरा-कुश्ती, आखिर में हुआ हैरानी वाला फैसला, देखें वीडियो