देवास में सुलझी मासूम के मौत की मिस्ट्री; हैरान कर देने वाले सच ने उड़ाया होश
MP News: मध्य प्रदेश के देवास में खेलते- खेलते एक मासूम की मौत हो गई थी, अचानक मौत से लोग हैरान परेशान थे, पोस्टमार्टम के बाद जब खुलासा हुआ तो लोग हैरान हो गए.
MP News: मध्य प्रदेश के देवास में ही एक मासूम की रहस्यमी मौत हो गई थी. जिसके मौत की वजह का खुलासा पोस्टमार्टम में हुआ तो लोगों को होश उड़ गए, हर कोई दंग रह गया. दरअसल यहां पर मासूम यूट्यूब के जरिए पटाखे वाली बंदूक बनाना सीख रहा था, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि बच्चे को जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया. ऐसे में अगर आपके बच्चे भी यूट्यूब से कुछ बनाना सीखते हैं तो उन पर नजर बनाएं रखें वरना जानलेवा हो सकता है. जानिए पूरा मामला.
क्या है मामला
देवास जिले के बागली तहसील में आने वाले ग्राम सीवनपानी में एक मासूम यूट्यूब से देखकर पटाखे वाली बंदूक बना रहा था. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पहले उसने एक लकड़ी के ऊपर एल्युमिनियम के पाइप को बांधा.उसके बाद उसने सुतली बम के बारूद को निकाल कर उस एल्युमिनियम के पाइप में आगे के साइड भर दिया. इसके बाद एल्युमिनियम के पाइप में पीछे की तरफ एक ₹10 का सिक्का फंसा दिया और बारूद में आग लगा दी.
बस यही मौत की वजह बन गई, जैसे ही बारुद फटा प्रेशर से ₹10 का सिक्का मासूम विजय के गले में घुस गया. मासूम विजय के गले से खून बह रहा था, आसपास परिजनों ने उसे देखा तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया. आखिरकार गर्दन से खून कैसे बह रहा है, आनन फ़ानन में घायल अवस्था में मासूम को तत्काल उपचार के लिए बागली में स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मासूम विजय की मौत की पहेली बनी हुई थी, आखिरकार गले में से खून निकला और अचानक कैसे मौत हो गई. यह बात किसी को गले नहीं उतर रही थी कि अचानक मासूम विजय खेलते खेलते कैसे मौत की नींद सो गया. मौत की पहेली उस समय उजागर हुई जब इसका पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम में साफ हुआ कि ₹10 का सिक्का था वह गले में फंस कर रह गया था, गले का एक्सरे भी करवाया गया. जिससे और भी स्पष्ट रूप से मौत का कारण उजागर हो गया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. अगर आपके भी बच्चे यूट्यूब के जरिए कुछ बना रहे हैं तो उन पर नजर बनाएं वरना अनहोनी घट सकती है.
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार का छात्रों को बड़ा तोहफा, लैपटॉप के लिए मिलेंगे इतने पैसे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!