संजय लोहानी/ सतना: मध्य प्रदेश (MP News)में हाल में ही बने मैहर जिले में उपद्रवी तत्वों का कारनामा देखने को मिला, जिसके बाद बजरंग दल (Bajrang dal)के लोगों ने देर रात देहात पुलिस थाने का घेराव किया और मामला दर्ज कराया. बता दें कि जिले के जरियारी गांव में तालाब की मेढ़ पर स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित किया गया, जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर थाने का घेराव किया तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला 
पूरा मामला मैहर जिले के जरियारी गांव के पास का है. इस गांव में तालाब की मेढ़ पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी.  लेकिन कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा इस प्रतिमा को खंडित कर दिया गया. जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोश से भर गए और देहात थाने का घेराव किया. थाने के सामने भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. 


पहुंचे विहिप के नेता 
घटना की सूचना लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोश से भर गए और थाने पर पहुंचकर उपद्रवी को पकड़ने और कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की, तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया. नेताओं ने कहा कि इस काम से समाज में वैमनस्यता फैलेगी और समाज में असंतोष व्याप्त होगा. 


अपडेट जारी है..