बिरसा मुंडा की जयंती पर PM मोदी ने खोला खजाना; जारी किया 150 रुपए का स्मारक सिक्का
MP News: आज देश भर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जा रही है. इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. आज एमपी के शहडोल में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पीएम मोदी ने वर्चुअली रूप से जुड़कर प्रदेश वासियों को ये सौगात दी.
Birsa Munda Jayanti 2024: आज बिरसा मुंडा की जयंती है. इस अवसर पर देश भर में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज मध्य प्रदेश में भी इस अवसर पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इसके तहत पीएम मोदी (वर्चुअली ) और सीएम मोहन यादव ने 229 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का सिंगल क्लिक के माध्यम से भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इसके अलावा जानिए आज इस दिवस पर एमपी को क्या- क्या मिला.
पीएम ने दिया तोहफा
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आज "भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस" पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली रूप से जुड़े. पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव ने ₹229 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का सिंगल क्लिक के माध्यम से भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. इसके अलावा जबलपुर और छिंदवाड़ा में जनजातीय रणबांकुरों की गौरव गाथा को प्रदर्शित करते जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालयों का लोकार्पण (वर्चुअली) एवं भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के अवसर पर ₹150 का स्मारक सिक्का भी जारी किया. बता दें कि इस बार भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जा रही है.
भगवान बिरसा मुंडा
भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवम्बर 1875 को झारखंड के उलीहातू गांव में एक साधारण मुंडा परिवार में हुआ था. उनका जीवन बेहद कठिनाइयों से भरा था और उन्हें बचपन से ही आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. सामाजिक असमानता, अत्याचार और ब्रिटिशर्स ने जनजातियों पर निरंतर हो रहे शोषण ने बिरसा मुंडा के मन को विद्रोह की भावना से भर दिया तथा उन्होंने अंग्रेजों के लागू जमींदारी प्रथा, धर्मांतरण और जनजातियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज़ उठाई थी. बता दें कि पीएम मोदी नेॉ 15 नवम्बर 2021 को "राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस" घोषित किया था.
ये भी पढ़ें: MP के 55 जिलों में महाअभियान की शुरुआत, राजस्व के मामले सुलझेंगे, लोगों को होगा फायदा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!